पलामूः जिले में एक छात्रा के साथ युवक ने शादी का झांसा दे कर यौन शोषण किया और गर्भवती होने पर छात्रा का गर्भपात भी करवाया. मामले में टाउन महिला थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में PM मोदी से 11 जनवरी को मिलेंगे CM हेमंत सोरेन
जानकारी के अनुसार छात्रा पलामू में रह कर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान एक युवक से संपर्क में आई. छात्रा और आरोपी दोनों बालिग हैं. युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और वह गर्भवती हो गई. आरोपी युवक ने छात्रा का गर्भपात करवाया. बाद में वह शादी से मुकर गया. मामले में पीड़िता टाउन महिला थाना में शिकायत लेकर पंहुची. टाउन महिला थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने बताया कि छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.