ETV Bharat / state

बीडीओ पर ऑफिस आवर में शराब पीने का आरोप, विधायक ने डीसी से की शिकायत - झारखंड न्यूज

पलामू के मनातू प्रखंड के बीडीओ सुनील प्रकाश पर ऑफिस आवर में शराब पीने का आरोप लगा है. विधायक शशि भूषण मेहता ने इसकी शिकायत डीसी से की.

Manatu BDO Sunil Prakash
Manatu BDO Sunil Prakash
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:44 PM IST

पलामू: जिले के मनातू प्रखंड के बीडीओ सुनील प्रकाश पर कार्यालय के वक्त शराब पीने का आरोप लगा है. बीडीओ पर मनातू प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद सरकारी आवास में बैठकर शराब पीने का आरोप लगा है. दरअसल, शुक्रवार को मनातू प्रखंड में प्रमुख के कार्यालय के उदघाटन के लिए स्थानीय विधायक शशि भूषण मेहता को आमंत्रित किया गया था. विधायक शशि भूषण मेहता तय समय के अनुसार प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उन्हें नहीं मिला.


विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कोई कर्मी के नहीं मिलने के बाद वे बीडीओ के सरकारी आवास पर गए. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठकर शराब पी रहे थे. उन्होंने बताया कि बीडीओ के अलावा प्रखंड के एमओ और कई कर्मचारियों ने शराब का सेवन किया था. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने धरना दिया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डीसी और विभागीय सचिव को दी. दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विधायक ने बताया कि मनातू प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं. इधर पूरे मामले में बोलते हुए मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश ने बताया कि वे लेमन टी पी रहे थे. विधायक ने इसे शराब समझ लिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे कार्यालय गए थे, लेकिन पेंशन का फाइल अधिक होने के कारण वह 12:30 बजे वापस अपने आवास पहुंच गए. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर सम्बंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है.

पलामू: जिले के मनातू प्रखंड के बीडीओ सुनील प्रकाश पर कार्यालय के वक्त शराब पीने का आरोप लगा है. बीडीओ पर मनातू प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद सरकारी आवास में बैठकर शराब पीने का आरोप लगा है. दरअसल, शुक्रवार को मनातू प्रखंड में प्रमुख के कार्यालय के उदघाटन के लिए स्थानीय विधायक शशि भूषण मेहता को आमंत्रित किया गया था. विधायक शशि भूषण मेहता तय समय के अनुसार प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उन्हें नहीं मिला.


विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कोई कर्मी के नहीं मिलने के बाद वे बीडीओ के सरकारी आवास पर गए. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठकर शराब पी रहे थे. उन्होंने बताया कि बीडीओ के अलावा प्रखंड के एमओ और कई कर्मचारियों ने शराब का सेवन किया था. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने धरना दिया. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डीसी और विभागीय सचिव को दी. दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विधायक ने बताया कि मनातू प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं. इधर पूरे मामले में बोलते हुए मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश ने बताया कि वे लेमन टी पी रहे थे. विधायक ने इसे शराब समझ लिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे कार्यालय गए थे, लेकिन पेंशन का फाइल अधिक होने के कारण वह 12:30 बजे वापस अपने आवास पहुंच गए. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर सम्बंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.