पलामू: लॉकडाउन के कारण कई लोगों के काम-धंधे बंद हैं, ऐसे में जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घर के दरवाजे पर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
आर्थिक तंगी से था परेशान
आर्थिक तंगी के कारण एक व्यक्ति ने अपने घर के दरवाजे पर ही फांसी के फंदे से झूल गया. पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी में बलिंद्र प्रसाद गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बलिंद्र प्रसाद लॉकडाउन के कारण घर मे बैठा हुआ था, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद वह लगातार मानसिक तनाव में था.
रांची के स्टोन माइंस में करता था काम
जानकारी के अनुसार बलिंद्र प्रसाद घर के अंदर परिजनों के साथ सोया हुआ था, सुबह में परिजनों ने देखा कि वह बिस्तर पर नहीं है. परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि बलिंद्र का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. बलिंद्र रांची के इलाके में एक स्टोन माइंस में काम करता था. होली के दौरान वह घर आया था. उसके बाद वह लॉकडाउन में फंस गया था दुबारा वह काम पर नहीं जा पाया. पलामू में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या किया है. पांकी के जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने की घोषणा की है.