ETV Bharat / state

अगस्त महीने का राशन नहीं मिलने से लोग परेशान, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने लिखा पत्र

झारखंड राज्य खाद्य निगम से अब तक अगस्त महीने का राशन नहीं मिलने पर पीडीएस विक्रेता परेशान हैं. वहीं अनाज नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है. मामले को लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के सचिव को पत्र लिखा और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Hussainabad MLA letter to Food Public Distribution
Hussainabad MLA letter to Food Public Distribution
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:34 PM IST

पलामू: झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद स्थित गोदाम से ससमय राशन सामग्री नहीं मिलने से हुसैनाबाद एवं हैदरनगर के पीडीएस के विक्रेता काफी परेशान हैं. वहीं आम गरीबों को राशन नहीं मिलने से उनके समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हुसैनाबाद व हैदरनगर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने इस संबंध में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया है. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विभागीय सचिव को पत्र (Hussainabad MLA letter to Food Public Distribution and Consumer Affairs Secretary) लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की और गरीबों को जल्द से जल्द अनाज उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें: अंकिता की जान बचाई जा सकती थी, दोषियों को हो फांसी: विधायक कमलेश कुमार सिंह

सिर्फ पीएमजीकेएवाई मद का राशन दिया जा रहा: विधायक के पत्राचार के बाद झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम प्रबंधक अगस्त महीने का राशन देने के लिए बुला रहे हैं, लेकिन इसमें भी सिर्फ प्रधानमंत्री मद का ही राशन दिया जा रहा है. जबकि एनएफएससी मद का राशन नहीं दिया जा रहा है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त माह समाप्त हो गया है लेकिन, अभी तक हुसैनाबाद एवं हैदरनगर के डीलरों को राशन नहीं दिया गया है. डीलरों को केवल प्रधानमंत्री मद वाला ही राशन लेने को बाध्य किया जा रहा है.

डीलर संघ ने दी सफाई: वहीं डीलर संघ ने विधायक को बताया कि वह केवल पीएमजीकेएवाई मद का राशन का उठाव करेंगे तो एनएफएससी मद के राशन का स्टॉक एनआईसी द्वारा स्वतः उनके स्टॉक में दर्ज हो जाएगा और उनके स्टॉक में बैलेंस दिखा दिया जायेगा. इसका खामियाजा डीलरों को ही भुगतना पड़ेगा.

विधायक ने क्या कहा: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला दिसंबर 2021 में भी हो चुका है. ग्रीन कार्ड का राशन गोदाम से नहीं दिया गया और एनआईसी द्वारा डीलर के स्टॉक में उस राशन का बैलेंस दिखा दिया गया. विधायक ने पत्र के माध्यम से विभागीय सचिव से आग्रह किया है कि सभी डीलरों को दोनों मद का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाए, जिससे आकाल की मार झेल रहे गरीब परिवारों को दो वक्त का भोजन मिल सके. इधर समय पर राशन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.

विधायक ने किए सवाल: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड का अनाज झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद गोदाम से प्राप्त होता है. गोदाम को माह अगस्त 2022 का राशन जिला से प्राप्त हुआ है, तो वह कहां गया. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 का दस हजार क्विंटल अनाज कहां गया. उन्होंने पलामू डीसी को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित कर जांच करने की मांग की है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस मामले को एक बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगस्त माह का अनाज उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा तो वह इस मामले को लेकर आंदोलनात्मक रुख अपनाने को बाध्य होंगे.

पलामू: झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद स्थित गोदाम से ससमय राशन सामग्री नहीं मिलने से हुसैनाबाद एवं हैदरनगर के पीडीएस के विक्रेता काफी परेशान हैं. वहीं आम गरीबों को राशन नहीं मिलने से उनके समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हुसैनाबाद व हैदरनगर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने इस संबंध में हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया है. जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विभागीय सचिव को पत्र (Hussainabad MLA letter to Food Public Distribution and Consumer Affairs Secretary) लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की और गरीबों को जल्द से जल्द अनाज उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें: अंकिता की जान बचाई जा सकती थी, दोषियों को हो फांसी: विधायक कमलेश कुमार सिंह

सिर्फ पीएमजीकेएवाई मद का राशन दिया जा रहा: विधायक के पत्राचार के बाद झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम प्रबंधक अगस्त महीने का राशन देने के लिए बुला रहे हैं, लेकिन इसमें भी सिर्फ प्रधानमंत्री मद का ही राशन दिया जा रहा है. जबकि एनएफएससी मद का राशन नहीं दिया जा रहा है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त माह समाप्त हो गया है लेकिन, अभी तक हुसैनाबाद एवं हैदरनगर के डीलरों को राशन नहीं दिया गया है. डीलरों को केवल प्रधानमंत्री मद वाला ही राशन लेने को बाध्य किया जा रहा है.

डीलर संघ ने दी सफाई: वहीं डीलर संघ ने विधायक को बताया कि वह केवल पीएमजीकेएवाई मद का राशन का उठाव करेंगे तो एनएफएससी मद के राशन का स्टॉक एनआईसी द्वारा स्वतः उनके स्टॉक में दर्ज हो जाएगा और उनके स्टॉक में बैलेंस दिखा दिया जायेगा. इसका खामियाजा डीलरों को ही भुगतना पड़ेगा.

विधायक ने क्या कहा: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला दिसंबर 2021 में भी हो चुका है. ग्रीन कार्ड का राशन गोदाम से नहीं दिया गया और एनआईसी द्वारा डीलर के स्टॉक में उस राशन का बैलेंस दिखा दिया गया. विधायक ने पत्र के माध्यम से विभागीय सचिव से आग्रह किया है कि सभी डीलरों को दोनों मद का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाए, जिससे आकाल की मार झेल रहे गरीब परिवारों को दो वक्त का भोजन मिल सके. इधर समय पर राशन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.

विधायक ने किए सवाल: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड का अनाज झारखंड राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद गोदाम से प्राप्त होता है. गोदाम को माह अगस्त 2022 का राशन जिला से प्राप्त हुआ है, तो वह कहां गया. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 का दस हजार क्विंटल अनाज कहां गया. उन्होंने पलामू डीसी को भी इस संबंध में पत्र प्रेषित कर जांच करने की मांग की है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस मामले को एक बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगस्त माह का अनाज उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा तो वह इस मामले को लेकर आंदोलनात्मक रुख अपनाने को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.