पलामू: नावाबाजार थाना क्षेत्र के सिंजो के माघी गांव में पति ने अपनी प्रेमिका की खातिर ब्लेड से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी सुरेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्लेड से रेता गला
नावाबाजार थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर सुरेंद्र की अपनी पत्नी सविता के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान सुरेंद्र ने घर में रखे ब्लेड से अपनी पत्नी की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें- सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज, 6 मई को स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे धनबाद
कोल्ड ड्रिंक के बोतल में छिपाकर रखा था ब्लड
हत्या के बाद सुरेंद्र ने ब्लेड को कोल्ड ड्रिंक के बोतल में छिपाकर रखा था. ग्रामीणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस घर पर गई तो पूरी घटना की जानकारी मिली. घर में तलाशी के दौरान कोल्ड ड्रिंक के बोतल में ब्लेड मिला, जबकि मृतका के गले में ब्लेड से गहरे जख्म के निशान थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पति पत्नी घर के बाहर सोए हुए थे, इसी क्रम में पति ने हत्या की है. हत्या के बाद पति घर में ही था.