पलामू: जिले में कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार होली और शब-ए-बरात मनाई जाएगी. होली और शब-ए-बारात को लेकर डीसी शशि रंजन और एसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार ही सारे त्योहार मनाए जाएंगे. बैठक में त्योहार के दौरान पानी बिजली और ट्रैफिक संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- देवघर जमीन विवाद में सांसद पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाई कोर्ट से राहत जारी, 10 जून को होगी सुनवाई
आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर होगी कार्रवाई
बैठक में कहा गया कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. होली के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
डीजे पर लगाया प्रतिबंध
शांति समिति की बैठक में कहा गया कि होली के दिन शराब दुकानें बंद रहेगी. जबकि डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. बैठक में सदस्यों ने कहा कि डीजे के माध्यम से त्योहार में आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे हैं. डीसी और एसपी ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.