ETV Bharat / state

पलामूः नाना के घर आई किशोरी की सड़क दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - पलामू में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत

पलामू में एक तेज रफ्तार वाहन ने 9 वर्षीय किशोरी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ और थाना प्रभारी के आश्वसन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

road accident in palamu
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:57 PM IST

पलामूः जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य पथ स्थित शिवाबिगहा गांव में अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आने से नौ वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ ही मृतक किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

सड़क हादसे में किशोरी की मौत
किशोरी बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुन थाना के जानपुर निवासी विजय पासवान की पुत्री महिमा कुमारी थी. वह कुछ दिन पहले अपने नाना शिवनंदन पासवान के घर हुसैनाबाद के शिवाबिगहा गांव आई थी. सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन किशोरी को रौंदते हुए भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर बोलेरो को हैदरनगर पहुंचने के पहले ही पकड़ लिया. वहीं, मामले से नाराज ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची हैदरनगर थाना पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उन्होंने चालक रविरंजन को हुसैनाबाद थाना पुलिस को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें- देवघर: बंदरों के आतंक से परेशान किसान, फसलों को कर रहे हैं बर्बाद

पांच घंटे के बाद खुला जाम
हुसैनाबाद एसडीपीओ जीतेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराया. पांच घंटे प्रयास के बाद जाम हटवाने में कामयाबी मिली. एसडीपीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने में स्थानीय प्रशासन सहयोग करेगा. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

पलामूः जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य पथ स्थित शिवाबिगहा गांव में अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आने से नौ वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ ही मृतक किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

सड़क हादसे में किशोरी की मौत
किशोरी बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुन थाना के जानपुर निवासी विजय पासवान की पुत्री महिमा कुमारी थी. वह कुछ दिन पहले अपने नाना शिवनंदन पासवान के घर हुसैनाबाद के शिवाबिगहा गांव आई थी. सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन किशोरी को रौंदते हुए भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर बोलेरो को हैदरनगर पहुंचने के पहले ही पकड़ लिया. वहीं, मामले से नाराज ग्रामीणों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची हैदरनगर थाना पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया, जिसके बाद उन्होंने चालक रविरंजन को हुसैनाबाद थाना पुलिस को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें- देवघर: बंदरों के आतंक से परेशान किसान, फसलों को कर रहे हैं बर्बाद

पांच घंटे के बाद खुला जाम
हुसैनाबाद एसडीपीओ जीतेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराया. पांच घंटे प्रयास के बाद जाम हटवाने में कामयाबी मिली. एसडीपीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक किशोरी के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने में स्थानीय प्रशासन सहयोग करेगा. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.