ETV Bharat / state

गढ़वा रोड रेलखंड पर थर्ड रेल लाईन का किया जा रहा निर्माण, पैसेंजर ट्रेनों में होने वाली देरी से मिलेगी मुक्ति - झारखंड न्यूज

सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड में 650 करोड़ की लागत से थर्ड रेल लाईन का निर्माण शुरु किया गया है. जिसके लिए रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया गया.

गढ़वा रोड रेलखंड पर थर्ड रेल लाईन का निर्माण
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:48 PM IST

पलामूः सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का काम शुरु हो गया है. संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया. थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है. रेल लाईन के निर्माण से पैसेंजर ट्रेन के लिए रास्ता साफ रहेगा.

प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है. इसके लिए RVNL ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था. दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का काम उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है.

ये भी पढ़ें-बिहार में महागठबंधन के साथ RJD, लेकिन झारखंड में दिखाए बगावती तेवर

उन्होंने बताया कि फरवरी महीनें में ही रास्ता बनाने और साफ सफाई के साथ काम शुरू किया जाएगा. रेल लाईन के लिए मिट्टी भराई का काम भूमि पूजन कराकर शुरु किया गया. थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी.

पलामूः सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का काम शुरु हो गया है. संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन के समीप भूमि पूजन किया. थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है. रेल लाईन के निर्माण से पैसेंजर ट्रेन के लिए रास्ता साफ रहेगा.

प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है. इसके लिए RVNL ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था. दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का काम उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है.

ये भी पढ़ें-बिहार में महागठबंधन के साथ RJD, लेकिन झारखंड में दिखाए बगावती तेवर

उन्होंने बताया कि फरवरी महीनें में ही रास्ता बनाने और साफ सफाई के साथ काम शुरू किया जाएगा. रेल लाईन के लिए मिट्टी भराई का काम भूमि पूजन कराकर शुरु किया गया. थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी.

Intro:सेन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड में 650 करोड़ की लागत से थर्ड रेल लाईन का निर्माण शुरु।

ससमय पूरा होगा थर्ड लाईन का कामःउपेंद्र

पलामूः
सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य शुरु हो गया है। बुधवार को संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन के प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने हैदरनगर रेलवे स्टेषन के समीप भूमि पूजन किया। थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है। उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है। इसके लिए आरभीएनएल ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था। दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का कार्य उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में ही रास्ता बनाने व साफ सफाई के साथ कार्य षुरु करा दिया गया था। बुधवार से रेल लाईन के लिए मिट्टी भराई का कार्य भूमि पूजन कराकर शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि वह इस कार्य को ससमय पूरा करायेंगे। थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न स्टेषनों पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि वह भी हैदरनगर के निवासी हैं। उन्होंने निर्माण कार्य में सभी से सहयोग की अपील की है। उपेंद्र सिंह के साथ पूजा में उनके भाई मून सिंह व नागेंद्र सिंह भी शामिल थे। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार के अलावा राजेंद्र सिन्हा, दया निधि सिंह, कुश कुमार सिंह, राजीव रंजन तिवारी, अतीक खान सरयू सिंह, जावेद खान, जवाहर सिंह, भोंला ओझा, साधु सिंह, बृज सिंह, कन्हाई सिंह, हीरा सिंह, नवाजिश खान, शम्मु हुसैन, संतोश सिंह, रामाषिश यादव, विवके सेनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।Body:सेन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड में 650 करोड़ की लागत से थर्ड रेल लाईन का निर्माण शुरु।

ससमय पूरा होगा थर्ड लाईन का कामःउपेंद्र

पलामूः
सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य शुरु हो गया है। बुधवार को संवेदक उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन के प्रोपराईटर उपेंद्र सिंह ने हैदरनगर रेलवे स्टेषन के समीप भूमि पूजन किया। थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य की लागत 650 करोड़ है। उपेंद्र सिंह ने बताया कि सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाईन का कार्य किया जाना है। इसके लिए आरभीएनएल ने दो पार्ट में इसकी निविदा कराया था। दूसरा पार्ट जपला से सिगसिगी तक का कार्य उपेंद्र निखिल कंस्ट्रक्शन को कराना है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में ही रास्ता बनाने व साफ सफाई के साथ कार्य षुरु करा दिया गया था। बुधवार से रेल लाईन के लिए मिट्टी भराई का कार्य भूमि पूजन कराकर शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि वह इस कार्य को ससमय पूरा करायेंगे। थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न स्टेषनों पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि वह भी हैदरनगर के निवासी हैं। उन्होंने निर्माण कार्य में सभी से सहयोग की अपील की है। उपेंद्र सिंह के साथ पूजा में उनके भाई मून सिंह व नागेंद्र सिंह भी शामिल थे। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर कुमार के अलावा राजेंद्र सिन्हा, दया निधि सिंह, कुश कुमार सिंह, राजीव रंजन तिवारी, अतीक खान सरयू सिंह, जावेद खान, जवाहर सिंह, भोंला ओझा, साधु सिंह, बृज सिंह, कन्हाई सिंह, हीरा सिंह, नवाजिश खान, शम्मु हुसैन, संतोश सिंह, रामाषिश यादव, विवके सेनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।Conclusion:थर्ड रेल लाइन निर्माण होने से रेल यात्रियों को होगी सुविधा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.