पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा के पास से सोमवार रात सिर कटी लाश बरामद हुई थी. मृतक की पहचान चैनपुर के गुरहा गांव निवासी दशरथ साव के रूप में की गई. इस हत्या में संलिप्त दशरथ की पत्नी समेत उसके चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम बेटे के सामने ही पिता को मार डाला
पुलिस जांच में पता चला कि दशरथ की पत्नी बसंती देवी ने ही अंधविश्वास में उसकी बलि चढ़ा दी. पति झाड़ फूंक करने से पत्नी को मना करता था और डांट फटकार करता था, जिससे नाराज पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर अपने मासूम बेटे के सामने ही पति की नृशंस हत्या कर दी. इस पूरी घटना के चश्मदीद गवाह 11 वर्षीय बेटा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव का सिर बरामद की थी. मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले टांगी और चाकू भी बरामद किया था.
अनुसंधान के क्रम में मौके से बरामद चप्पल और कपड़े के आधार पर पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दशरथ साव की उसकी पत्नी बसंती देवी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर हत्या को अंजाम दी थी. हत्या से पहले दशरथ की जम कर पिटाई की गई, उसके बाद गला काटकर पत्थर से कूचा भी गया था.
इसे भी पढ़ें- ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट में रांची में वायु प्रदूशन कम, झरिया में अधिक
घटना के दिन हुआ था झगड़ा
हत्या के बाद बसंती देवी और उसके भाइयों ने शव की पहचान ना हो इसके लिए शव के सिर को छुपा दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि बसंती देवी झाड़-फूंक करती थी. जिससे उनका पति नाराज रहता था और झाड़-फूंक करने से मना करता था. पहले भी इस मामले को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. घटना के दिन भी झगड़ा हुआ था और बसंती देवी ने भाइयों के साथ मिल कर दशरथ की हत्या कर डाली.