पलामू : पलामू में गुरुवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद से पूरे जिले को लोग सकते में हैं इनके बारे में बताया जा रहा है कि ये लोग छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन रह चुके हैं. पांचों पॉजिटिव मरीज इसी महीने पलामू पंहुचे थे, उसी वक्त से सभी को पलामू के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. पांचों कोरोना पॉजिटिव में तीन पाटन के नौडीहा और मनातू के दो हैं.
इस बारे में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी छत्तीसगढ़ के कोरिया में क्वॉरेंटाइन में रहे थे. फिलहाल सभी पीएमसीएच में भर्ती हैं, पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरेंटाइन के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने 30 अप्रैल को गढ़वा में रामानुजगंज सीमा पर छोड़ दिया था. उसके बाद सभी एक ऑटो में सवार होकर पलामू पंहुचे थे. उनके आने की जानकारी पलामू जिला प्रशासन को मिल गई थी, सभी को पलामू के पाटन के इलाके से पकड़ा गया था. ऑटो में 17 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इनक कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं है, यह पलामू के लिए राहत भरी बात है. फिलहाल आईसोलेशन वार्ड को सील कर दिया गया है.