पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों के आवास पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. आवास पर दो राउंड फायरिंग की गई है. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. दरअसल, पलामू के पड़वा मोड़ से बिहार के औरंगाबाद तक नेशनल हाईवे 98 को फोरलेन करने का काम चल रहा है. शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रोड बनाने का ठेका लिया है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी छतरपुर के मसीहानी टिंकू साव नामक व्यक्ति के घर में रहते हैं. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने आवास को टारगेट कर फायरिंग की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा को जब्त किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया है. सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के फायरिंग करते हुए तस्वीर कैद हुई है.
पूरे मामले में टिंकू साव ने छतरपुर थाना को आवेदन दिया. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. कंपनी की तरफ से रंगदारी है अन्य बिंदुओं पर कोई भी जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करवाई गई थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी को सुरक्षा प्रदान की गई है. फायरिंग करने वाले अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.