ETV Bharat / state

बनाही और पतरिया गांव के खेत में लगी आग, 13 बिघा में फैले गेहूं की फसल जलकर राख - jharkhand news

पलामू में गेहूं के खेत में आग लगी (fire caught in wheat field), जिस वजह से किसानों को काफी नुकसान हो हुआ है. आग बनाही और पतरिया गांव के खेतों में लगी. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की.

palamu news
fire caught in field
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:14 PM IST

पलामू: जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिय और बनाही गांव के गेहुं खेत में आग लग (fire caught in wheat field) गई. जिन खेतों में आग लगी वो खेत अमलेश तांतो और कमलेश तांतो के है. आग की वजह से करीब तीन बीघा में फैली गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने काफी मुसक्कत से आग पर काबू पाया. आग नहीं बुझने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खाक हो जाती. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार से निकली चिंगारी ने उनकी फसल को खाक कर दिया.

इसे भी पढ़ें: रांची में लोगों ने लाठी से ऐसे हटाया धधकता सिलेंडर, देख कर रह जाएंगे दंग

सरकार से मुआवजे की मांग: किसान अमलेश तांतो और कमलेश तांतो ने बताया कि उनकी साल भर की कमाई आग में जल गई. उधर पतरिया गांव के किसान सुनील सिंह, मदन सिंह, रमाशंकर सिंह, संतोष सिंह, कृष्णा सिंह समेत अन्य किसानों के करीब दस बिघा में तैयार गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण पता नहीं लग सका है. किसानों ने इस संबंध में हैदरनगर थाना पुलिस और अंचल कार्यालय में सूचना दी. उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

पलामू: जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के पतरिय और बनाही गांव के गेहुं खेत में आग लग (fire caught in wheat field) गई. जिन खेतों में आग लगी वो खेत अमलेश तांतो और कमलेश तांतो के है. आग की वजह से करीब तीन बीघा में फैली गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने काफी मुसक्कत से आग पर काबू पाया. आग नहीं बुझने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल खाक हो जाती. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार से निकली चिंगारी ने उनकी फसल को खाक कर दिया.

इसे भी पढ़ें: रांची में लोगों ने लाठी से ऐसे हटाया धधकता सिलेंडर, देख कर रह जाएंगे दंग

सरकार से मुआवजे की मांग: किसान अमलेश तांतो और कमलेश तांतो ने बताया कि उनकी साल भर की कमाई आग में जल गई. उधर पतरिया गांव के किसान सुनील सिंह, मदन सिंह, रमाशंकर सिंह, संतोष सिंह, कृष्णा सिंह समेत अन्य किसानों के करीब दस बिघा में तैयार गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण पता नहीं लग सका है. किसानों ने इस संबंध में हैदरनगर थाना पुलिस और अंचल कार्यालय में सूचना दी. उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.