पलामूः नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता मिलने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी है. इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर टीएसपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ेंःटॉप माओवादी कमांडर रबिंद्र गंझू को लेकर छकरबंधा, बूढ़ापहाड़ और सारंडा कॉरिडोर में अलर्ट
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगी है, जिसका नाम रंजन बताया जा रहा है. इसके साथ ही रंजन को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिला पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि सरईडीह में टीएसपीसी का दस्ता की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची तो मुठभेड़ शुरू हो गया.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही तत्काल पलामू पुलिस और सीआरपीएफ के 134वीं बटालियन सर्च अभियान शुरू कर दिया है. रात के करीब 10 बचे तक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था. पलामू डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी इलाके में कैंप किए हैं.