पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान (Electricity Department Raid In Hussainabad Area) चलाया. इस दौरान सात लोगों को बिजली का बिल बकाया होने के बावजूद बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के बावजूद बिजली का उपयोग करने वाले सातों लोगों के खिलाफ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने हुसैनाबाद थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी सात लोगों पर बिजली विभाग का तीन लाख, 17 हजार 257 रुपए बकाया है. विभाग ने उनपर 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
इन लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी गई है प्राथमिकीः जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें हुसैनाबाद के चिकटोली निवासी मो सगीर, जपला चौबे निवासी गुलाम खाजा, बराही के सुरेंद्र यादव, संजय कुमार सिंह, सैदाबाद के रामदेनी राम और राम बिगहा के राजेंद्र राम शामिल हैं. यह जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमार सिंह, उबैद अहमद शामिल थे.
विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगाः इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विभाग का आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का भुगतान करने की हिदायत दी है. उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग (Illegal Use Of Electricity) करने वाले लोगों को से कहा कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से भी आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी कनेक्शन धारियों को मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी.