पलामू: जिले से लगने वाला इंटर स्टेट बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कोरोनो के बढ़ते मामले को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने इस तरह के कदम उठाए है. इंटर स्टेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. इंटर स्टेट बॉर्डर सील करने के बाद कई निर्देश और गाइडलाइन जारी किए गए है. पलामू का इंटर स्टेट बॉर्डर बिहार से लगता है. हरिहरगंज, हुसैनाबाद और नौडीहा बाजार में बॉर्डर को सील किया गया है.
झारखंड में प्रवेश के लिए बनवाना होगा ई-पास
इंटर स्टेट बॉर्डर सील होने के बाद गाइडलाइन्स जारी किए गए है. बाहर के आने वाले राज्यों जे लोगों को ई पास बनवाना होगा. तभी उन्हें झारखंड के अंदर प्रवेश मिल सकती है. मामले में पलामू डीसी डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने निर्देश जारी किया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार को ई पास बनवाने के नोडल बनाया गया है.
इसे भीव पढ़ें-पलामू में नक्सल हीट इलाके में तैनात 4 सीआरपीएफ जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, 68 मरीज हो चुके ठीक
सीआरपीएफ और पुलिस जवानों का लिया जा रहा कोरोना सैंपल
बता दें पलामू में 250 से अधिक सीआरपीएफ और पुलिस जवानों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. हरिहरगंज में पूरी कंपनी और थाना के कर्मियों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से चार सीआरपीएफ और एक चौकीदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ हरिहरगंज में प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक कॉर्डिनेटर को कोरोना निकला है.