पलामूः जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा. अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. सोमवार को पलामू में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की हुई. बैठक की अध्यक्षता पलामू डीसी शशि रंजन ने किया.
इलाके में छापेमारी की जरूरत
बैठक के दौरान एसपी अजय लिंडा समेत जिले के टॉप अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कहा गया कि पलामू में एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए समय-समय पर अधिकारी इलाके में छापेमारी करते रहें. पलामू में 11 बालू के स्टॉकहोल्डर हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. बैठक में कहा गया कि अब तक अवैध माइनिंग के खिलाफ छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, जबकि 23 वाहनों को जब्त किया गया है. बालू के भंडार का लगातार सत्यापन करने को कहा गया. बैठक में एसपी अजय लिंडा ने कहा कि हरिहरगंज के इलाके में अवैध माइनिंग के खिलाफ लगातार अभियान की जरूरत है, उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को विश्रामपुर, पांकी इलाके में छापेमारी करने का आदेश दिया. बैठक में कहा गया कि बालू घाटों का संचालन पंचायत द्वारा सुनिश्चित करवाया गया था. इस दौरान डीसी और एसपी ने अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.