पलामू: पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पलामू सदर एसडीएम का पुतला फूंका है. विधायक का आरोप है कि शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा का निर्माण किया जा रहा था इसी चबूतरे के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. विधायक का आरोप है कि सदर एसडीएम ने आदेश पर निर्माण कार्य रोका गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय चौक पर विधायक शशिभूषण मेहता प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे. प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण कार्य किया जा रहा था. चबूतरे का निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था. विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता गुरुवार को तरहसी पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद विधायक ने एक पैदल यात्रा निकाली और तरहसी के शुभाष चौक पर एसडीएम का पुतला फूंका.
मौके पर आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मंगल पांडेय आजादी की लड़ाई के पहले योद्धा हैं, इनकी प्रतिमा का निर्माण कार्य को रोकना गलत है. विधायक ने तरहसी के सभी कारोबारी से शुक्रवार को बाजार बंद रखने का आग्रह किया है. विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया जाएगा, अतिक्रमण को हटाने के लिए भी सीओ और डीसी को आवेदन दिया जाएगा. तरहसी के सीओ केदारनाथ सिंह ने बताया कि वे मामले में कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं. सदर एसडीएम ने बताया कि उन्होंने कोई भी कार्य को नहीं रुकवाया है, वे मामले में कुछ भी नहीं बोलेंगे.