ETV Bharat / state

पानी की तलाश में जंगल से निकल गांव पहुंचा हिरण, कुएं में गिरा - पानी की तलाश में हिरण पहुंचा शहर

पानी की तलाश गांव के एक कुएं में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने निकाला और वन विभाग को सौंपा. बता दें कि लगातार जंगलों की कटाई के कारण जंगली पशु पक्षी परेशान हैं.

Palamu Forest Department, Deer reached village, deer reached town in search of water, पलामू वन विभाग, हरिण पहुंचा गांव, पानी की तलाश में हिरण पहुंचा शहर
बरामद हिरण
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 1:13 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उदयगढ़ पंचायत के खरवारडीह गांव में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल से पानी की तलाश में भटके एक हिरण को पकड़ा. हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

जंगल से भटक कर पहुंचा गांव
बता दें कि लगातार जंगलों की कटाई के कारण जंगली पशु पक्षी परेशान हैं. कभी नीलगाय तो कभी हिरण तो कभी हाथी जंगलों से भागकर गांव की ओर आ जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बटाने डैम से पानी पीकर हिरण जंगल की ओर जा रहा था कि अचानक वह खरवारडीह गांव पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: हरियाणा के सीएम ने झारखंड के मजदूरों को भिजवाया राशन, हेमंत सोरेन ने दिया धन्यवाद

कुएं से निकाला गया

इसके बाद हिरण एक कुएं में जा गिरा. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव को दी गई. मुखिया ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से हिरण को बाहर निकाला. वहीं, छत्तरपुर पूर्वी वन विभाग की टीम को बुलाकर हिरण को सौंप दिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद राम ने बताया कि हिरण जंगल से भटककर पानी की तलाश में गांव में घुस आया था. हिरण बिल्कुल स्वस्थ है.

पलामू: जिले के छत्तरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उदयगढ़ पंचायत के खरवारडीह गांव में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल से पानी की तलाश में भटके एक हिरण को पकड़ा. हिरण को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

जंगल से भटक कर पहुंचा गांव
बता दें कि लगातार जंगलों की कटाई के कारण जंगली पशु पक्षी परेशान हैं. कभी नीलगाय तो कभी हिरण तो कभी हाथी जंगलों से भागकर गांव की ओर आ जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बटाने डैम से पानी पीकर हिरण जंगल की ओर जा रहा था कि अचानक वह खरवारडीह गांव पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: हरियाणा के सीएम ने झारखंड के मजदूरों को भिजवाया राशन, हेमंत सोरेन ने दिया धन्यवाद

कुएं से निकाला गया

इसके बाद हिरण एक कुएं में जा गिरा. इसकी सूचना पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव को दी गई. मुखिया ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से हिरण को बाहर निकाला. वहीं, छत्तरपुर पूर्वी वन विभाग की टीम को बुलाकर हिरण को सौंप दिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद राम ने बताया कि हिरण जंगल से भटककर पानी की तलाश में गांव में घुस आया था. हिरण बिल्कुल स्वस्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.