पलामू: जिले के रेहला में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
रेहला थाना क्षेत्र के रेलवे लोको कॉलोनी में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला. महिला का शव मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई. आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला की हत्या की गई है, फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया.
महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं और अर्धनग्न हालत में है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 35-40 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन कर रही है.