पलामू: जिले के हैदरनगर थाना अंतर्गत परता गांव के बागीचा में एक 28 वर्षीय युवक का शव मिला है. ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह खेत देखने जाने के दौरान शव पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हैदरनगर थाना को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ परता गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी देखें- कोडरमा में तस्करों के चंगुल से आजाद हुई चार नाबालिग लड़कियां, बाल व्यापार के लिए ले जा रहा था दिल्ली
बताया जाता है कि शव के बगल में चाय का कप और दो सूखा हुआ बोरा भी पड़ा मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है. शव को देखकर लगता है कि उसे करंट लगा है और शव को किसी दूसरे जगह से लाकर फेंके जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.