पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय अज्ञात युवक का शव तालाब में मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
छत्तरपुर थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर मुनकेरी पंचायत स्थित गांव के तालाब में ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसके बाद इलाके में खबर फैल गई. लोगों को जानकारी मिलने के बाद ही तालाब के पास शव को देखने काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढे़ं:- औरैया हादसे में पलामू के युवक की हुई थी मौत, मृतक का शव पहुंचा घर
ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या की गई और शव को यहां लाकर तालाब में फेंक दिया गया है. वहीं, डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.