पलामू: पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में सीजेएम आवास के पास एक महिला से 1 लाख, 10 हजार रुपए की छिनतई हुई है. जानकारी के अनुसार महिला बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रही थी. इसी क्रम में उसके साथ यह घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित महिला सविता देवी का पति श्रवण चौधरी रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. शुक्रवार की दोपहर पति और पत्नी पंजाब नेशनल बैंक गए थे. बैंक से रुपए निकालने के बाद दोनों रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर पैदल जा रहे थे. इसी क्रम में कॉपरेटिव मोड़ से आगे सीजीएम आवाज के पास बाइक सवार अपराधियों ने सविता देवी से 1 लाख, 10 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटीः महिला से छिनतई की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस, टीओपी वन के प्रभारी रेवाशंकर राणा समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है और घटनास्थल के अगल-बगल के इलाके के रोड को सील कर दिया है.
15 दिन पहले भी एक शख्स से हुई थी छिनतईः जानकारी के अनुसार गुरुवार को पलामू पुलिस से लूट और छिनतई के शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकाल कर जाने वाले लोग छिनतई का शिकार हो रहे हैं. 15 दिन पहले भी मेदिनीनगर में पीएनबी से रुपए निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से छिनतई हुई थी.