ETV Bharat / state

साहिबगंज में महिलाओं के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, जांच में एक महिला में पाया गया एडवांस स्टेज का सर्वाइकल कैंसर - WOMEN HEALTH

साहिबगंज में मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और दृष्टि सुरक्षा अभियान के तहत हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों महिलाओं की जांच की गई.

Health Camp In Sahibganj
साहिबगंज में आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ कैंप में मौजूद डॉ. भारती कश्यप और अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 10:08 PM IST

साहिबगंज: वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, साहिबगंज जिला प्रशासन और साहिबगंज वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नया सदर अस्पताल परिसर में मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन डीसी हेमंत सती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, आईएमए महिला विंग झारखंड की स्टेट चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप, डीडीसी सतीश चंद्रा ने शुरुआत की.

गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना उद्देश्यः डॉ. भारती

इस मौके पर डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से वंचित स्थानीय लोग, यहां पर बसे पीवीटीजी परिवार, रोशनी खो रहे छोटे बच्चे ऐसे लोग हमारी प्राथमिकता हैं. क्योंकि यह हम तक नहीं पहुंच सकते हैं और हम लोगों को इन तक पहुंचना है. यही इस कैंप का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज मिले और साहिबगंज में सबसे ज्यादा बच्चेदानी के प्रोलेप्स के मरीज मिले हैं.

Health Camp In Sahibganj
साहिबगंज में आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ कैंप में मरीजों से बात करतीं डॉ. भारती कश्यप. (फोटो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य अभियान हम संथाल परगना के देवघर, जामताड़ा, दुमका, बरहेट, राजमहल, साहिबगंज में पहले भी लगा चुके हैं. डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि हम लोगों ने झारखंड मॉडल बनाकर अब तक 4 लाख 60 हजार के करीब प्रजनन क्षमता वाली ऐसी महिलाओं की स्क्रीनिंग और उपचार किया है जिन्हें जननांग संबंधी सूजन के लक्षण थे या जो हाई रिस्क कैटेगरी में थीं.

इन बीमारियों की हुई जांच

इस महोत्सव में सर्वाइकल कैंसर जांच, नेत्र जांच, मलेरिया और फाइलेरिया की जांच, एचआईवी एवं सिफलीस की जांच, कालाजार की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, टीबी की जांच, सिकलसेल की जांच, मधुमेह की जांच, प्रसव पूर्व जांच, वरिष्ठ नागरिक की जांच, हिमोग्लोबिन की जांच की गई. साथ ही टीकाकरण और परिवार नियोजन संबंधित सलाह दी गई. इस मौके पर लोगों के बीच निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया.

बयान देतीं झारखंड आईएमए महिला विंग की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. भारती कश्यप. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुल 3289 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

साहिबगंज में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 3289 मरीजों की जांच की गई. जिसमें 440 महिलाओं की जांच की गई. इनमें सबसे ज्यादा बच्चेदानी के प्रोलेप्स के मरीज मिले. 30 महिलाओं में बच्चेदानी का प्रोलेप्स मिला. 25 महिलाएं में जननांग संबंधी सूजन पाया गया. जिन्हें किट-2 और किट-6 की दवा निःशुल्क दी गई.

Health Camp In Sahibganj
साहिबगंज में आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ कैंप में मौजूद महिलाएं. (फोटो-ईटीवी भारत)

जांच में ये बीमारियां पाई गई

जांच के दौरान एक महिला में एडवांस स्टेज का सर्वाइकल कैंसर पाया गया. जिन्हें बायोपप्सी के लिए भेजा गया है. 5 महिलाओं में सर्वाइकल प्री-कैंसर पाया गया. वहीं 5 महिलाओं का क्रायो उपचार किया गया. आंखों की बीमारी के 411 मरीज मिले, जिसमें 101 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली. कॉर्निया जनित दृष्टिहीनता के 5 मरीज मिले. नाखून के 20 मरीज मिले. नाईट ब्लाइंडनेस के 2 मरीज मिले.

ये भी पढ़ें-

रांची में ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी की तरफ से कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टर ने कहा- शुगर और बीपी की वजह से भी आंखों को पहुंचा है नुकसान - Jharkhand news

रांची में स्वास्थ्य जांच शिविर का असर, 18 महिलाओं को मिला नया जीवन, सर्वाइकल प्री कैंसर का इलाज - झारखंड खबर

जामताड़ा में तीन दिवसीय ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन - etv news

साहिबगंज: वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, साहिबगंज जिला प्रशासन और साहिबगंज वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नया सदर अस्पताल परिसर में मेगा महिला स्वास्थ्य कैंप और दृष्टि सुरक्षा अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का उद्घाटन डीसी हेमंत सती, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, आईएमए महिला विंग झारखंड की स्टेट चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप, डीडीसी सतीश चंद्रा ने शुरुआत की.

गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना उद्देश्यः डॉ. भारती

इस मौके पर डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से वंचित स्थानीय लोग, यहां पर बसे पीवीटीजी परिवार, रोशनी खो रहे छोटे बच्चे ऐसे लोग हमारी प्राथमिकता हैं. क्योंकि यह हम तक नहीं पहुंच सकते हैं और हम लोगों को इन तक पहुंचना है. यही इस कैंप का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज मिले और साहिबगंज में सबसे ज्यादा बच्चेदानी के प्रोलेप्स के मरीज मिले हैं.

Health Camp In Sahibganj
साहिबगंज में आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ कैंप में मरीजों से बात करतीं डॉ. भारती कश्यप. (फोटो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य अभियान हम संथाल परगना के देवघर, जामताड़ा, दुमका, बरहेट, राजमहल, साहिबगंज में पहले भी लगा चुके हैं. डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि हम लोगों ने झारखंड मॉडल बनाकर अब तक 4 लाख 60 हजार के करीब प्रजनन क्षमता वाली ऐसी महिलाओं की स्क्रीनिंग और उपचार किया है जिन्हें जननांग संबंधी सूजन के लक्षण थे या जो हाई रिस्क कैटेगरी में थीं.

इन बीमारियों की हुई जांच

इस महोत्सव में सर्वाइकल कैंसर जांच, नेत्र जांच, मलेरिया और फाइलेरिया की जांच, एचआईवी एवं सिफलीस की जांच, कालाजार की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच, टीबी की जांच, सिकलसेल की जांच, मधुमेह की जांच, प्रसव पूर्व जांच, वरिष्ठ नागरिक की जांच, हिमोग्लोबिन की जांच की गई. साथ ही टीकाकरण और परिवार नियोजन संबंधित सलाह दी गई. इस मौके पर लोगों के बीच निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया.

बयान देतीं झारखंड आईएमए महिला विंग की स्टेट चेयरपर्सन डॉ. भारती कश्यप. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुल 3289 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

साहिबगंज में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 3289 मरीजों की जांच की गई. जिसमें 440 महिलाओं की जांच की गई. इनमें सबसे ज्यादा बच्चेदानी के प्रोलेप्स के मरीज मिले. 30 महिलाओं में बच्चेदानी का प्रोलेप्स मिला. 25 महिलाएं में जननांग संबंधी सूजन पाया गया. जिन्हें किट-2 और किट-6 की दवा निःशुल्क दी गई.

Health Camp In Sahibganj
साहिबगंज में आयोजित मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा हेल्थ कैंप में मौजूद महिलाएं. (फोटो-ईटीवी भारत)

जांच में ये बीमारियां पाई गई

जांच के दौरान एक महिला में एडवांस स्टेज का सर्वाइकल कैंसर पाया गया. जिन्हें बायोपप्सी के लिए भेजा गया है. 5 महिलाओं में सर्वाइकल प्री-कैंसर पाया गया. वहीं 5 महिलाओं का क्रायो उपचार किया गया. आंखों की बीमारी के 411 मरीज मिले, जिसमें 101 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली. कॉर्निया जनित दृष्टिहीनता के 5 मरीज मिले. नाखून के 20 मरीज मिले. नाईट ब्लाइंडनेस के 2 मरीज मिले.

ये भी पढ़ें-

रांची में ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी की तरफ से कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टर ने कहा- शुगर और बीपी की वजह से भी आंखों को पहुंचा है नुकसान - Jharkhand news

रांची में स्वास्थ्य जांच शिविर का असर, 18 महिलाओं को मिला नया जीवन, सर्वाइकल प्री कैंसर का इलाज - झारखंड खबर

जामताड़ा में तीन दिवसीय ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन - etv news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.