पलामू: सीएम हेमंत सोरेन 4 नवंबर को पलामू दौरे पर आ रहे रहे हैं (CM Hemant Soren Palamu Visit). इस दौरान वे पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar Program) में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पलामू डीसी ए दोड्डे ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा अभी तक अधिकारिक रूप से सीएम के दौरे को लेकर पत्र नहीं आया है लेकिन, जिला प्रशासन को सूचना दी गई है की 4 नवंबर को सीएम पलामू में रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बुधवार को साहिबगंज में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, जिलावासियों को देंगे योजनाओं की सौगात
पुलिस लाइन में होगा कार्यक्रम: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलामू पहुंचेंगे. इस दौरान पलामू प्रभारी मंत्री जोबा मांझी और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. सीएम का पूरा कार्यक्रम पलामू पुलिस लाइन में आयोजित होना है. सीएम के आगमन को लेकर पुलिस लाइन में टेंट लगाने का भी कार्य शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री का तीसरा पलामू दौरा: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू में सीएम की मौजूदगी में कई योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा. 4 नवंबर को डीसी करीब 3 घंटे तक पलामू में रहेंगे और कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आम लोगों को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन का यह तीसरा पलामू दौरा है. पलामू डीसी डीसी ए दोड्डे ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. पूरे कार्यक्रम की पंचायत स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग कर लोगों को दिखाया जाएगा. जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर-शोर से कर रहा है. डीसी ने सभी लोगों से सीएम के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.