ETV Bharat / state

खूंटी में खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने लाना उद्देश्य - KHUNTI SPORTS FESTIVAL 2025

खूंटी में खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ. जिसमें बालक और बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Khunti Sports Festival 2025
खूंटी में खेल महोत्सव 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2025, 7:40 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 7:51 PM IST

खूंटी: जिले के गांव देहात के वैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा और हुनर को बाहर निकाल कर उन खिलाड़ियों को एक पहचान देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने खेल महोत्सव का आयोजन किया है. जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित खूंटी खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन बुधवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम एवं बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में धूमधाम से किया गया.

खूंटी में खेल महोत्सव 2025 (Etv Bharat)

खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, डीसी लोकेश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गयी एवं खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया गया.

खूंटी खेल महोत्सव 2025 के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायकों ने अपने-अपने संबोधन में खेल महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें सही दिशा, संसाधन और अवसर प्रदान करने की.

यह महोत्सव खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले में खेलों को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.

खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के समग्र विकास, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.

इस खेल महोत्सव का उद्देश्य जिले की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, संसाधन और अवसरों को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. खेल के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और सहयोग दिया जाएगा.

तीन दिवसीय इस महोत्सव में जिले के छह प्रखंडों के बालक और बालिकाओं की टीमें एथलेटिक्स, हॉकी और फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा उत्कर्ष और आवासीय केंद्र खूंटी के खिलाड़ी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं.

खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव को लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं, जिसके कारण प्रतियोगिता का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है.

जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में विभिन्न स्पर्धाओं के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस खेल महोत्सव के सफल आयोजन से जिले में खेल संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:

कोडरमा में सांसद खेल महोत्सव का समापन, 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 1390 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय स्कूल हॉकी के दोनों वर्ग में झारखंड बना चैंपियन, ओडिशा, चंडीगढ़ और यूपी ने भी दिखाया दमखम

हजारीबाग में मल्लखंभ कार्यशाला का आयोजन, खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगली

खूंटी: जिले के गांव देहात के वैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा और हुनर को बाहर निकाल कर उन खिलाड़ियों को एक पहचान देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने खेल महोत्सव का आयोजन किया है. जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित खूंटी खेल महोत्सव 2025 का उद्घाटन बुधवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम एवं बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में धूमधाम से किया गया.

खूंटी में खेल महोत्सव 2025 (Etv Bharat)

खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, डीसी लोकेश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गयी एवं खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया गया.

खूंटी खेल महोत्सव 2025 के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायकों ने अपने-अपने संबोधन में खेल महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें सही दिशा, संसाधन और अवसर प्रदान करने की.

यह महोत्सव खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिले में खेलों को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.

खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के समग्र विकास, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.

इस खेल महोत्सव का उद्देश्य जिले की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, संसाधन और अवसरों को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. खेल के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और सहयोग दिया जाएगा.

तीन दिवसीय इस महोत्सव में जिले के छह प्रखंडों के बालक और बालिकाओं की टीमें एथलेटिक्स, हॉकी और फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा उत्कर्ष और आवासीय केंद्र खूंटी के खिलाड़ी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं.

खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव को लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं, जिसके कारण प्रतियोगिता का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है.

जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में विभिन्न स्पर्धाओं के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस खेल महोत्सव के सफल आयोजन से जिले में खेल संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:

कोडरमा में सांसद खेल महोत्सव का समापन, 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 1390 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय स्कूल हॉकी के दोनों वर्ग में झारखंड बना चैंपियन, ओडिशा, चंडीगढ़ और यूपी ने भी दिखाया दमखम

हजारीबाग में मल्लखंभ कार्यशाला का आयोजन, खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख लोगों ने दबा ली दांतों तले उंगली

Last Updated : Feb 5, 2025, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.