ETV Bharat / state

बकोरिया 2.0, रिक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन करेगी CID, पुलिस ने सीआईडी को सौंपे दस्तावेज - पलामू में रिक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन करेगी CID

पलामू में 25 अगस्त 2019 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में एक 3 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर पटक-पटक कर हत्या कर दी गई थी. तीन वार्षिय बच्ची की पटक-पटक कर कथित हत्या मामले में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) रिक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन ऑफ क्राइम सीन करेगी.

क्राइम सीन करेगी CID, पुलिस ने सीआईडी को सौंपे दस्तावेज
क्राइम सीन करेगी CID, पुलिस ने सीआईडी को सौंपे दस्तावेज
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:56 PM IST

पलामू: जिले में सतबरवा के बकोरिया में तीन वार्षिय बच्ची की पटक-पटक कर कथित हत्या मामले में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) रिक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन ऑफ क्राइम सीन करेगी. इस संबंध में सीआईडी ने पलामू पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा है. सीआईडी ने डीआईजी ने यह पत्र पलामू पुलिस को लिख कर जांच में सहयोग करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप

बकोरिया 2.0 के नाम से चर्चित तीन वर्षीय बच्ची की कथित हत्या मामले की जांच सरकार नव सीआईडी से करवाने का फैसला किया था. मामले की जांच सीआईडी के डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. पलामू पुलिस ने मुकदमे से जुड़े सारे दस्तावेज, एफआईआर की कॉपी, बयान की कॉपी सीआईडी को सौंप दिया है. सीआईडी की एक टीम जल्द ही पलामू आने वाली है. बच्ची की कथित हत्या का आरोप लातेहार के मनिका थानेदार और सीआरपीएफ के करीब 25 जवानो पर दर्ज किया गया है.

क्या हुआ था 25 अगस्त 2019 की रात बकोरिया में

25 अगस्त 2019 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में एक 3 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर पटक-पटक कर हत्या कर दी गई थी. मामले में बच्ची के परिजनों ने सीआरपीएफ के जवान और मनिका थानेदार पर बच्ची को पटक-पटक कर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले में सीआरपीएफ के 20 से 25 जवान और मनिका थानेदार पर सतबरवा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. पलामू पुलिस के अनुसंधान में पुलिस को मनिका थानेदार और सीआरपीएफ के जवानो के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला, न ही उन्हें क्लीनचीट दिया गया.

पुलिस के अनुसंधान में क्या निकल कर आया सामने

घटना के बाद पलामू पुलिस ने इस मुकदमे की अनुसंधान जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दिया था. अनुसंधान में यह बात निकल कर सामने आई थी कि घटना की रात मनिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम बकोरिया में विनोद सिंह के यहां गई थी, लेकिन अभियान में शामिल जवान और विनोद सिंह के परिजनों के बयान में विरोधाभास है. मृतक बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि एक जवान रौशनदान से घर मे दाखिल हुआ था, विनोद सिंह के नहीं मिलने पर उसने बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि जवान ने अनुसंधान पदाधिकारी को बयान दिया है कि वे जैसे ही बिनोद सिंह के घर के पास पंहुचे थे, अंडर से किसी को पीटने की आवाज आ रही थी. घर के अंदर कोई दाखिल नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण सिर में चोट लगने से बताया गया है.

पलामू: जिले में सतबरवा के बकोरिया में तीन वार्षिय बच्ची की पटक-पटक कर कथित हत्या मामले में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) रिक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन ऑफ क्राइम सीन करेगी. इस संबंध में सीआईडी ने पलामू पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा है. सीआईडी ने डीआईजी ने यह पत्र पलामू पुलिस को लिख कर जांच में सहयोग करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप

बकोरिया 2.0 के नाम से चर्चित तीन वर्षीय बच्ची की कथित हत्या मामले की जांच सरकार नव सीआईडी से करवाने का फैसला किया था. मामले की जांच सीआईडी के डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. पलामू पुलिस ने मुकदमे से जुड़े सारे दस्तावेज, एफआईआर की कॉपी, बयान की कॉपी सीआईडी को सौंप दिया है. सीआईडी की एक टीम जल्द ही पलामू आने वाली है. बच्ची की कथित हत्या का आरोप लातेहार के मनिका थानेदार और सीआरपीएफ के करीब 25 जवानो पर दर्ज किया गया है.

क्या हुआ था 25 अगस्त 2019 की रात बकोरिया में

25 अगस्त 2019 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में एक 3 वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर पटक-पटक कर हत्या कर दी गई थी. मामले में बच्ची के परिजनों ने सीआरपीएफ के जवान और मनिका थानेदार पर बच्ची को पटक-पटक कर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले में सीआरपीएफ के 20 से 25 जवान और मनिका थानेदार पर सतबरवा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. पलामू पुलिस के अनुसंधान में पुलिस को मनिका थानेदार और सीआरपीएफ के जवानो के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला, न ही उन्हें क्लीनचीट दिया गया.

पुलिस के अनुसंधान में क्या निकल कर आया सामने

घटना के बाद पलामू पुलिस ने इस मुकदमे की अनुसंधान जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दिया था. अनुसंधान में यह बात निकल कर सामने आई थी कि घटना की रात मनिका थाना की पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम बकोरिया में विनोद सिंह के यहां गई थी, लेकिन अभियान में शामिल जवान और विनोद सिंह के परिजनों के बयान में विरोधाभास है. मृतक बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि एक जवान रौशनदान से घर मे दाखिल हुआ था, विनोद सिंह के नहीं मिलने पर उसने बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला, जबकि जवान ने अनुसंधान पदाधिकारी को बयान दिया है कि वे जैसे ही बिनोद सिंह के घर के पास पंहुचे थे, अंडर से किसी को पीटने की आवाज आ रही थी. घर के अंदर कोई दाखिल नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण सिर में चोट लगने से बताया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.