पलामूः बैटरी समझकर एक बच्चा बम को चार्ज कर रहा था. इसी क्रम में बम फट गया. विस्फोट की चपेट में आने से बच्चे की उंगली उड़ गई है और हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः मधुपुर का रण: महागठबंधन की तरफ से ताल ठोंक रहे हफीजुल अंसारी, एनडीए प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार
घटना दो दिन पुरानी है. पंचायत में जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पंचायत में ही मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई, लेकिन बात धीरे-धीरे फैल गई और पुलिस तक पहुंच गई. पूरी घटना पलामू के तहसील थाना क्षेत्र के सेलारी गांव की है. थाना प्रभारी बाजून हेंब्रम ने बताया कि पीड़ित के परिजनों का आवेदन मिला है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, तहसील के सलारी में संजय महतो नाम के व्यक्ति मनरेगा के तहत कूप का निर्माण कर रहा था. कुएं से पत्थर निकला गया था. पत्थर को तोड़ने के लिए संजय महतो ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया था. कुछ विस्फोटक बच गए थे और कुएं के बाहर ही पड़े हुए थे. इसी क्रम में गांव के प्रकाश कुमार और उसकी बहन खेलते हुए कुएं के पास पहुंचे और विस्फोटक को खिलौना समझ अपने घर ले गए.
निजी नर्सिग होम में करवाया गया भर्ती
वहीं, प्रकाश की बहन ने विस्फोटक को खिलौना और बैटरी समझकर पड़ोस के अंगद कुमार को दे दिया. अंगद कुमार ने जैसे ही विस्फोटक को चार्ज के लिए लगाया, उसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में उसके एक हाथ की उंगलियां उड़ गई है. उसे इलाज के लिए किशनपुर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती करवाया गया है.