ETV Bharat / state

अनपढ़ भी महिलाओं का सम्मान करते हैं, आप तो सीएम हैं, सीएम लिखित दें विपक्ष के विधायक का कार्य नहीं होगाः विधायक पुष्पा देवी

BJP MLA Pushpa Devi reaction on CM Hemant Soren. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को लेकर भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, जनता उन्हें उखाड़ फेंकती है.

BJP MLA Pushpa Devi reaction on CM Hemant Soren statement in palamu
BJP MLA Pushpa Devi reaction on CM Hemant Soren statement in palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 2:14 PM IST

विधायक पुष्पा देवी की सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया

पलामूः अनपढ़ भी महिलाओं का सम्मान करते हैं आप तो पढ़े लिखे हैं और मुख्यमंत्री भी हैं. मुख्यमंत्री होकर भी महिलाओं के सम्मान का ख्याल नहीं रख रहे हैं. यह बात पलामू के पाटन छतरपुर से भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है.

दरसल शुक्रवार को पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषण के दौरान कहा था भाजपा की एक महिला विधायक उनसे चोरी छुपे मिलने पहुंची थी, उन्हें मंच पर आने का आग्रह किया था लेकिन मंच पर आने में उन्हें शर्म लगता है. सीएम के भाषण के बाद विधायक पुष्पा देवी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि वह जनता की समस्या खास करके पारा शिक्षक की समस्याओं को लेकर सीएम मिली थी. इस दौरान उन्होंने एक बात कही थी कि एक तरफ रोजगार मेला लगा रहे हैं दूसरी तरफ पारा शिक्षकों के रोजगार को छीन रहे हैं. इसी बात को लेकर हेमंत सोरेन चिढ़ गए और उनके खिलाफ भाषण दिया है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है, एक तरफ सरकार आपके द्वारा लगा रहे हैं दूसरी तरफ महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. अनपढ़ भी महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन आप लोग पढ़े लिखे और मुख्यमंत्री हैं.

रात में नहीं उजाले में समस्याओं को लेकर गए थे मिलनेः विधायक पुष्पा देवी ने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में मिलने गई थी. जनता की समस्याओं को लेकर वह सीएम से मिलने गई थी. विधायक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मुलाकात करेंगे तो किससे मुलाकात करेंगे. क्या मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से नहीं मुलाकात करते हैं. विधायक पुष्पा देवी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे विपक्ष के विधायकों का कोई भी कार्य नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री को लिख कर देना चाहिए कि वह विपक्ष के विधायक से नहीं मुलाकात करेंगे और उनका कोई भी कार्य नहीं होगा. पलामू में भाजपा के चार विधायक और एक सांसद हैं यही वजह है कि वह बौखलाहट में हैं. विधायक ने कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता उसे जनता उखाड़ कर फेंक देती है.

विधायक पुष्पा देवी की सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया

पलामूः अनपढ़ भी महिलाओं का सम्मान करते हैं आप तो पढ़े लिखे हैं और मुख्यमंत्री भी हैं. मुख्यमंत्री होकर भी महिलाओं के सम्मान का ख्याल नहीं रख रहे हैं. यह बात पलामू के पाटन छतरपुर से भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है.

दरसल शुक्रवार को पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषण के दौरान कहा था भाजपा की एक महिला विधायक उनसे चोरी छुपे मिलने पहुंची थी, उन्हें मंच पर आने का आग्रह किया था लेकिन मंच पर आने में उन्हें शर्म लगता है. सीएम के भाषण के बाद विधायक पुष्पा देवी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि वह जनता की समस्या खास करके पारा शिक्षक की समस्याओं को लेकर सीएम मिली थी. इस दौरान उन्होंने एक बात कही थी कि एक तरफ रोजगार मेला लगा रहे हैं दूसरी तरफ पारा शिक्षकों के रोजगार को छीन रहे हैं. इसी बात को लेकर हेमंत सोरेन चिढ़ गए और उनके खिलाफ भाषण दिया है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है, एक तरफ सरकार आपके द्वारा लगा रहे हैं दूसरी तरफ महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. अनपढ़ भी महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन आप लोग पढ़े लिखे और मुख्यमंत्री हैं.

रात में नहीं उजाले में समस्याओं को लेकर गए थे मिलनेः विधायक पुष्पा देवी ने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में मिलने गई थी. जनता की समस्याओं को लेकर वह सीएम से मिलने गई थी. विधायक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मुलाकात करेंगे तो किससे मुलाकात करेंगे. क्या मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से नहीं मुलाकात करते हैं. विधायक पुष्पा देवी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे विपक्ष के विधायकों का कोई भी कार्य नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री को लिख कर देना चाहिए कि वह विपक्ष के विधायक से नहीं मुलाकात करेंगे और उनका कोई भी कार्य नहीं होगा. पलामू में भाजपा के चार विधायक और एक सांसद हैं यही वजह है कि वह बौखलाहट में हैं. विधायक ने कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता उसे जनता उखाड़ कर फेंक देती है.

ये भी पढ़ेंः

कौन हैं वो महिला विधायक जिन्होंने सर्किट हाउस में सीएम से चुपके से की मुलाकात, सीएम ने ली चुटकी, कहा- मंच पर आने में लगती है शर्म

झारखंड सरकार ने मजदूरों के लिए दर्जनों राज्य सरकारों को लिखा पत्र, इकरारनामे का किया जिक्र

पलामू में सीएम हेमंत सोरेनः अति नक्सल प्रभावित हरिहरगंज के खड़गपुर पंचायत से सीएम ने ग्रामीणों से किया संवाद

Last Updated : Dec 2, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.