पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के कुड़वा में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी युवकों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार मृतक रोहित कुमार पाटन थाना क्षेत्र के शोले गांव का रहने वाला था. रोहित और उसके दोस्त शराब के नशे में बाइक चला रहे थे. इसी क्रम में असंतुलित होकर बाइक नाली में चली गई.
इस दुर्घटना में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया.