पलामू: प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम सरगड़ा के मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया.
कार्यक्रम के मौके पर विपिन बिहारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों को सम्मान के साथ जीने के लिए सभी सुविधाएं दी. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में अबतक 1,54,323 लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अगले सप्ताह होगी सुनवाई
विपिन बिहारी ने कहा कि दो महीने के भीतर शेष 43 हजार लाभुकों को भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया, साथ ही उन्होंने पलामू और गढ़वा के लिए सरकार द्वारा सिंचाई योजना जल्द शुरू होने की बात कही, जिससे लोगों का पलायन रुकेगा. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.