पलामू: जेपीएससी सफल छात्रों की कई प्रेरणादायक कहानियां हैं. उनमें से एक कहानी पलामू के आशीष मिश्रा की भी है, जिन्होंने अधिकारी बनने के लिए परिवार के साथ पर्व त्योहार तक मनाना छोड़ दिया था. उनकी माने तो सफलता के लिए एक एक दिन महत्वपूर्ण था. कड़ी मेहनत के बाद आज आशीष को जेपीएससी की परीक्षा में 81वां रैंक मिला है. उनका चयन होम गार्ड के कमांडेंट के पद पर हुआ. उनकी इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है.
इसे भी पढ़ें: सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र ने पलामू का नाम किया रोशन, जेपीएससी परीक्षा में लहराया परचम
आशीष को दूसरी बार में मिली सफलता: आशीष मिश्रा मूल रूप से पलामू सदर प्रखंड के जोड़ के रहने वाले हैं. उनके पिता वाणी मिश्रा भी सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. 27 वर्षीय आशीष ने दसवीं की पढ़ाई पलामू के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल से किया है, जबकि 12वीं उन्होंने एमके डीएवी स्कूल से किया. उन्होंने रांची गॉसनर कॉलेज से गणित में स्नातक किया है. आशीष बताते हैं कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम ही जरूरी है. उन्होंने एक लक्ष्य तय किया और उसके अनुसार पढ़ाई की. उनका सपना था कि वह अधिकारी बने. उन्होंने बताया कि परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. छात्र विश्वास को नहीं खोए और पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने दूसरी बार में जेपीएससी की परीक्षा पास की है.
आज भावुक हो जाता है परिवार: आशीष मिश्रा की सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है. आशीष अधिकारी बनने के लिए पर्व त्यौहार और अन्य खुशी के मौके पर मौजूद नहीं रहते थे. वे आज यह सोच कर भावुक हो जाते हैं कि इसी सफलता के इंतजार में आशीष खुशी के मौके पर परिवार के साथ नहीं होते थे. चार बहनों के बीच आशीष इकलौता भाई है, भाई की सफलता पर सभी बहनें बेहद ही खुश हैं.