पलामूः जिला प्रशासन की ओर से बोकेया में बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान यूपी के 50 से अधिक हाइवा और ट्रक जब्त किये गये. पुलिस की इस कार्रवाई का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा. बालू माफिया की ओर से ग्रामीणों को धमकी दी जा रही थी और गांव का रास्ता भी बंद कर दिया गया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःबालू तस्करों के आतंक से ग्रामीणों में खौफ, घरों से न निकलने की दी धमकी
बुधवार को सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह, चैनपुर सीओ संजय कुमार बाखला, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता बोकेया पहुंचे और ग्रमीणों के साथ बैठक की. एसडीएम ने कहा कि धमकी देने वाले एक-एक व्यक्ति की पहचान करने के साथ साथ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. सदर एसडीएम ने चैनपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करनी शुरू करें.
विवादित जमीन की हुई मापी
ग्रामीणों का आरोप था कि बालू तस्करों ने गैरमजरूआ जमीन और गांव के खेल मैदान को जोत डाला है. इसके साथ ही बालू के स्टॉक जमा करने के लिए भूखंड का समतलीकरण किया है. ग्रामीणों की इस शिकायत पर सीओ की निगरानी में पूरी जमीन की मापी की गई.
20 जून को हुई थी कार्रवाई
बता दें कि 20 जून को बोकेया में प्रशासनिक कार्रवाई में 50 से अधिक हाइवा और ट्रक जब्त किया गया था. बालू तस्करों को लगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. इसके बाद तस्करों ने ग्रामीणों पर दबाव बना शुरू किया, ताकि ग्रामीण डर जाए.