ETV Bharat / state

चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने पर दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ ने की कार्रवाई

पलामू में ट्रेन में चेन पुलिंग (Action On Chain Pulling In Train) दो युवकों को महंगी पड़ी. आरपीएफ ने रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Action On Chain Pulling In Train In Palamu
चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने पर दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:32 PM IST

पलामू: पलामू में ट्रेन की चेन पुलिंग दो युवकों को महंगी पड़ी (Action On Chain Pulling In Train). आरपीएफ ने चेन पुलिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ जपला पोस्ट ने यह कार्रवाई की है. घटना 22 अक्टूबर रात दस बजे की है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- हो रही है अवैध वसूली

बता दें कि ट्रेन संख्या 18635 अप रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस गंतव्य की ओर जा रही थी. इस दौरान 22 अक्तूबर 2022 को रात लगभग 10 बजकर 57 मिनट पर इस ट्रेन को खंभा संख्या 357/25 रोकने पर चेन पुलिंग कर दो युवकों ने रोक लिया. आरोप है कि आरपीएफ पोस्ट जपला की एस्कॉर्ट पार्टी ने दो व्यक्तियों को ट्रेन के इसी कोच से उतरते हुए पकड़ लिया, जिस कोच में चेन पुलिंग हुई थी.

इसके बाद आरपीएफ जपला पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी ने दोनों को चेन पुलिंग करने के अपराध में हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उन्होंने आरपीएफ को बताया कि उन्होंने ही ट्रेन की चेन पुलिंग की थी. ताकि वे आसानी से अपने घर तक पहुंच सकें, जो घटना स्थल के पास ही स्थित है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजन कुमार निवासी हैदरनगर शुक्र बाजार व सौरभ कुमार निवासी बरेवा हैदरनगर बताए गए हैं.

दोनों आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट जपला लाया गया, जहां एचसी अजाज खान द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकी के आधार पर कांड संख्या 165/2022 दिनांक 23.10.2022 यू/एस 141 रेलवे अधिनियम 1989 दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर आरजेएम डाल्टनगंज के न्यायालय में भेजने की तैयारी की जा रही थी.

पलामू: पलामू में ट्रेन की चेन पुलिंग दो युवकों को महंगी पड़ी (Action On Chain Pulling In Train). आरपीएफ ने चेन पुलिंग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ जपला पोस्ट ने यह कार्रवाई की है. घटना 22 अक्टूबर रात दस बजे की है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- हो रही है अवैध वसूली

बता दें कि ट्रेन संख्या 18635 अप रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस गंतव्य की ओर जा रही थी. इस दौरान 22 अक्तूबर 2022 को रात लगभग 10 बजकर 57 मिनट पर इस ट्रेन को खंभा संख्या 357/25 रोकने पर चेन पुलिंग कर दो युवकों ने रोक लिया. आरोप है कि आरपीएफ पोस्ट जपला की एस्कॉर्ट पार्टी ने दो व्यक्तियों को ट्रेन के इसी कोच से उतरते हुए पकड़ लिया, जिस कोच में चेन पुलिंग हुई थी.

इसके बाद आरपीएफ जपला पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी ने दोनों को चेन पुलिंग करने के अपराध में हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उन्होंने आरपीएफ को बताया कि उन्होंने ही ट्रेन की चेन पुलिंग की थी. ताकि वे आसानी से अपने घर तक पहुंच सकें, जो घटना स्थल के पास ही स्थित है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजन कुमार निवासी हैदरनगर शुक्र बाजार व सौरभ कुमार निवासी बरेवा हैदरनगर बताए गए हैं.

दोनों आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट जपला लाया गया, जहां एचसी अजाज खान द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकी के आधार पर कांड संख्या 165/2022 दिनांक 23.10.2022 यू/एस 141 रेलवे अधिनियम 1989 दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर आरजेएम डाल्टनगंज के न्यायालय में भेजने की तैयारी की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.