ETV Bharat / state

पलामू में बिजली चोरी करने वाले 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, 1.23 लाख का लगा जुर्माना - Jharkhand News

पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले 7 लोगों को खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कुल 1 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Action against people stealing electricity
Action against people stealing electricity
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:10 AM IST

पलामू: बिजली चोरी की रोक थाम को लेकर पलामू में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही इनपर 1 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

8-45 हजार का लगा जुर्माना: कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह (JE Pradeep Kumar Singh) ने बताया कि विद्युत बोर्ड के निर्देश पर गुरुवार को बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें सिमरसोत, कुकही, भाई बिगहा समेत अन्य गांव के सात लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गए लोगों पर 8 हजार रुपए से 45 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है.

टीम ने लोगों को दी हिदायत: कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन सहायक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. छापेमारी टीम में सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार और धर्मेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. कनीय अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है. वह किसी सोमवार को हैदरनगर स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में या किसी भी कार्य दिवस को जपला स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अबतक बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह बिल्कुल मामूली प्रक्रिया कर कनेक्शन ले सकते हैं. अधिक बकाया या अवैध कनेक्शन से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: बिजली चोरी की रोक थाम को लेकर पलामू में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही इनपर 1 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

8-45 हजार का लगा जुर्माना: कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह (JE Pradeep Kumar Singh) ने बताया कि विद्युत बोर्ड के निर्देश पर गुरुवार को बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें सिमरसोत, कुकही, भाई बिगहा समेत अन्य गांव के सात लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गए लोगों पर 8 हजार रुपए से 45 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है.

टीम ने लोगों को दी हिदायत: कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन सहायक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. छापेमारी टीम में सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार और धर्मेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. कनीय अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है. वह किसी सोमवार को हैदरनगर स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में या किसी भी कार्य दिवस को जपला स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अबतक बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह बिल्कुल मामूली प्रक्रिया कर कनेक्शन ले सकते हैं. अधिक बकाया या अवैध कनेक्शन से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.