ETV Bharat / state

Misbehavior with Palamu District DI: हुसैनाबाद के बड़ेपुर में डीआई पलामू के साथ हुआ दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज - झारखंड न्यूज

पलामू में दवा का अवैध भंडारण और बिक्री का मामला सामने आया है. इसकी जांच के दौरान पलामू जिला औषधीय निरीक्षक अमरेश कुमार के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर में अखिलेश सिंह के द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गयी है. इस बाबत डीआई अमरेश कुमार ने थाना लिखित आवेदन भी दिया है.

Accused misbehaved officer during investigation on illegal storage and sale of medicines in Palamu
पलामू जिला औषधीय निरीक्षक अमरेश कुमार के साथ दुर्व्यवहार
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 12:23 PM IST

जानकारी देते पलामू जिला औषधीय निरीक्षक अमरेश कुमार

पलामूः जिला में हुसैनाबाद के बड़ेपुर में डीआई पलामू के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बिना अनुज्ञप्ति अवैध दवा संचयन व बिक्रय की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे पलामू जिला डीआई के साथ आरोपी ने बदसलूकी की है.

इसे भी पढ़ें- Khunti DSE action: छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट मामले की जांच शुरू, प्रिंसिपल के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीएसई

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपुर में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश पर गठित औषधीय निरीक्षक पलामू के नेतृत्व में गठित टीम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पलामू जिला डीआई अमरेश कुमार ने हुसैनाबाद थाना में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार होने की शिकायत दर्ज कराया है. अमरेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण एवं अन्य सूत्रों से राज्य औषधीय निदेशालय नामकुम रांची को सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपुर में अखिलेश्वर सिंह (पिता स्व० धर्मदेव सिंह) के द्वरा बिना अनुज्ञप्ति के दवा का भंडारण एवं बिक्रय किया जाता है.

जिसके आधार पर निदेशक रांची के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया था. जिसमें शनिवार को टीम उस गांव में निरीक्षण करने पहुंची. इस टीम को अखिलेश सिंह के द्वारा दवा का अवैध भंडारण व बिक्री करने का मामला सामने आया है. अखिलेश सिंह से जब अनुज्ञप्ति या आदेश पत्र दिखाने के लिए बोला गया तो उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इस टीम प्रपत्र 16 में सभी जब्त अवैध औषधियों को बैच नंबर और अन्य दस्तावेज के साथ भरना शुरू किया तो अखिलेश्वर सिंह ने फोन कर गांव के कई अज्ञात लोगों की भीड़ जमा कर ली.

आरोपी अखिलेश ने पूरी टीम को दावा भंडारण वाले रूम में आगे से दरवाजा बंद कर दिया. उन्होंने जबरदस्ती कर जब्ती सूची नहीं बनाने दी, साथ ही धमकी भी देने लगा. जांच टीम के साथ गई पुलिस बल के जवानों के मना करने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और उनके द्वारा हंगामा किया गया जिससे ये सरकारी कार्रवाई अधूरी रह गयी. डीआई ने बताया कि अखिलेश सिंह द्वारा कई अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं का संचयन व बिक्रय करते हुए पाया गया.

डीआई अमरेश कुमार ने आरोपी अखिलेश सिंह समेत अज्ञात के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में आवेदन दिया गया है. इस मौके पर कैलाश मुंडा, औषधि निरीक्षक, लातेहार व चतरा जिला, एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय सिंह, हुसैनाबाद थान के एसआई जिम्मी हांसदा, पुलिस बल एवं चिकित्सा विभाग के कई कनीय कर्मी उपस्थित रहे.

जानकारी देते पलामू जिला औषधीय निरीक्षक अमरेश कुमार

पलामूः जिला में हुसैनाबाद के बड़ेपुर में डीआई पलामू के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बिना अनुज्ञप्ति अवैध दवा संचयन व बिक्रय की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे पलामू जिला डीआई के साथ आरोपी ने बदसलूकी की है.

इसे भी पढ़ें- Khunti DSE action: छात्रा से दुर्व्यवहार और मारपीट मामले की जांच शुरू, प्रिंसिपल के खिलाफ होगी कार्रवाई- डीएसई

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपुर में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश पर गठित औषधीय निरीक्षक पलामू के नेतृत्व में गठित टीम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पलामू जिला डीआई अमरेश कुमार ने हुसैनाबाद थाना में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार होने की शिकायत दर्ज कराया है. अमरेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण एवं अन्य सूत्रों से राज्य औषधीय निदेशालय नामकुम रांची को सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपुर में अखिलेश्वर सिंह (पिता स्व० धर्मदेव सिंह) के द्वरा बिना अनुज्ञप्ति के दवा का भंडारण एवं बिक्रय किया जाता है.

जिसके आधार पर निदेशक रांची के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया था. जिसमें शनिवार को टीम उस गांव में निरीक्षण करने पहुंची. इस टीम को अखिलेश सिंह के द्वारा दवा का अवैध भंडारण व बिक्री करने का मामला सामने आया है. अखिलेश सिंह से जब अनुज्ञप्ति या आदेश पत्र दिखाने के लिए बोला गया तो उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इस टीम प्रपत्र 16 में सभी जब्त अवैध औषधियों को बैच नंबर और अन्य दस्तावेज के साथ भरना शुरू किया तो अखिलेश्वर सिंह ने फोन कर गांव के कई अज्ञात लोगों की भीड़ जमा कर ली.

आरोपी अखिलेश ने पूरी टीम को दावा भंडारण वाले रूम में आगे से दरवाजा बंद कर दिया. उन्होंने जबरदस्ती कर जब्ती सूची नहीं बनाने दी, साथ ही धमकी भी देने लगा. जांच टीम के साथ गई पुलिस बल के जवानों के मना करने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और उनके द्वारा हंगामा किया गया जिससे ये सरकारी कार्रवाई अधूरी रह गयी. डीआई ने बताया कि अखिलेश सिंह द्वारा कई अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं का संचयन व बिक्रय करते हुए पाया गया.

डीआई अमरेश कुमार ने आरोपी अखिलेश सिंह समेत अज्ञात के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में आवेदन दिया गया है. इस मौके पर कैलाश मुंडा, औषधि निरीक्षक, लातेहार व चतरा जिला, एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय सिंह, हुसैनाबाद थान के एसआई जिम्मी हांसदा, पुलिस बल एवं चिकित्सा विभाग के कई कनीय कर्मी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.