पलामू: जिले के बोरोदिरी गांव में फंदे से लटकता एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पलामू जिले के पीपराटांड थाना क्षेत्र के बोरोदिरी गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका का नाम सुमन देवी था, जिसकी उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
वहीं, घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.