पलामूः राज्य के स्वाथ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने आयुष्मान भारत योजना के पहली वर्षगांठ पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मरीज को अस्पताल लाने पर सहिया को 250 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. यह राशि सहिया को प्रति मरीज के हिसाब से दिया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के पहली वर्षगांठ पर पलामू में प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें- पलामू में पशुओं से भरा 5 कंटेनर जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार
कार्यशाला का हुआ आयोजन
आयुष्मान भारत योजना के पहली वर्षगांठ पर आयोजित हुए कार्यशाला में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यह ऐलान किया है. कार्यशाला में विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी भाग लिया. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुए एक वर्ष हो गए है. झारखंड में करीब 57 लाख परिवारों के पास गोल्डन कार्ड है, जबकि इस योजना से अब तक 2.85 लाख लोग इलाज करवा चुके हैं. आयुष्मान भारत योजना से 220 सरकारी जबकि 434 निजी अस्पताल रजिस्टर्ड हैं. पलामू में करीब करीब 2.7 लाख परिवार के पास आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड है.