ETV Bharat / state

पलामूः 10 एकड़ में लगी पोस्ता फसल को किया गया नष्ट, प्रशासन लगातार कर रहा है कार्रवाई

पलामू में अवैध रूप से पोस्ता की खेती थमने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसला कर खेती करा रहे हैं. हालांकि, इसके खिलाफ पुलिस अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में बेटापथल और नगद में 10 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया.

पोस्ता फसल नष्ट
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:37 PM IST

पलामूः जिले के अतिनक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के बेटापथल और नगद में 10 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. मनातू थाना की पुलिस ने गुरुवार से पोस्ता के फसल के खिलाफ अभियान शुरू किया था. शुक्रवार शाम तक दो जगहों पर फसल को नष्ट किया गया है.

मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों पर फसलों को लगाया गया है. इसी सूचना के आलोक में वन और कृषि विभाग के साथ मिल कर एक टीम का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ेंः अफीम तस्करों की छत्रछाया में हो रही है पोस्ता की खेती, 100 करोड़ से भी अधिक का है कारोबार

टीम ने छापेमारी कर फसल को नष्ट किया है. पूरी खेती वन भूमि पर लगी हुई थी. मामले में आठ से दस ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पोस्ता से तैयार किया जाता है अफीम

पोस्ता से अफीम को तैयार किया जाता है. इसकी खेती में बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो कई राज्यों में फैला हुआ है. पलामू में चतरा और गया से सटे सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है. 2020 में पुलिस ने करीब 150 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया था जबकि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पलामूः जिले के अतिनक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के बेटापथल और नगद में 10 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. मनातू थाना की पुलिस ने गुरुवार से पोस्ता के फसल के खिलाफ अभियान शुरू किया था. शुक्रवार शाम तक दो जगहों पर फसल को नष्ट किया गया है.

मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों पर फसलों को लगाया गया है. इसी सूचना के आलोक में वन और कृषि विभाग के साथ मिल कर एक टीम का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ेंः अफीम तस्करों की छत्रछाया में हो रही है पोस्ता की खेती, 100 करोड़ से भी अधिक का है कारोबार

टीम ने छापेमारी कर फसल को नष्ट किया है. पूरी खेती वन भूमि पर लगी हुई थी. मामले में आठ से दस ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पोस्ता से तैयार किया जाता है अफीम

पोस्ता से अफीम को तैयार किया जाता है. इसकी खेती में बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो कई राज्यों में फैला हुआ है. पलामू में चतरा और गया से सटे सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है. 2020 में पुलिस ने करीब 150 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया था जबकि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.