पलामूः जिले के अतिनक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के बेटापथल और नगद में 10 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. मनातू थाना की पुलिस ने गुरुवार से पोस्ता के फसल के खिलाफ अभियान शुरू किया था. शुक्रवार शाम तक दो जगहों पर फसल को नष्ट किया गया है.
मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों पर फसलों को लगाया गया है. इसी सूचना के आलोक में वन और कृषि विभाग के साथ मिल कर एक टीम का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ेंः अफीम तस्करों की छत्रछाया में हो रही है पोस्ता की खेती, 100 करोड़ से भी अधिक का है कारोबार
टीम ने छापेमारी कर फसल को नष्ट किया है. पूरी खेती वन भूमि पर लगी हुई थी. मामले में आठ से दस ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पोस्ता से तैयार किया जाता है अफीम
पोस्ता से अफीम को तैयार किया जाता है. इसकी खेती में बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो कई राज्यों में फैला हुआ है. पलामू में चतरा और गया से सटे सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है. 2020 में पुलिस ने करीब 150 एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया था जबकि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.