ETV Bharat / state

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर चौकीदारों को दिया गया प्रशिक्षण, एसडीपीओ और डीएसपी ने दी स्पेशल ट्रेनिंग - पाकुड़ न्यूज

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है. एक तरफ जहां प्रत्याशी पूरे जोर शोर प्रचार में लगे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से भी शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कई पहल किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिले के चौकीदारों के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया.

pakur news
pakur news
author img

By

Published : May 6, 2022, 2:05 PM IST

पाकुड़: जिले में पहले, दूसरे और चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी ताकत लगाये हुए है. चुनाव की तैयारी के तहत पुलिस केंद्र में जिले के 6 प्रखंडों के चौकीदारों को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने दी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव-2022ः दुमका में कॉफी विद आरओ का आयोजन कर मतदाताओं को किया जागरूक

चुनाव में बेहतर काम कर सके इसलिए दिया जा रहा प्रशिक्षण: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा का दारोमदार चौकीदार पर रहता है. चौकीदार चुनाव के दौरान अपनी भूमिका बेहतर कैसे निभाएंगे इसको लेकर इन्हें प्रशिक्षण दिया गया. उनके कर्तव्यों को बताया गया ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जा सके.

देखें पूरी खबर

चौकीदारों को कर्तव्यों के बारे में बताया: प्रशिक्षण के क्रम में चौकीदारों को चुनाव के दौरान ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बहाल रखने, किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इसकी सुचना तुरंत थाना सहित वरीय पदाधिकारी को देने, मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. मौजूद चौकीदारों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने, प्रचार प्रसार के दौरान शांति बहाल करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत चौकीदारों को पंचायत चुनाव को लेकर ड्यूटी क्षेत्रवार दी गई.

पाकुड़: जिले में पहले, दूसरे और चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी ताकत लगाये हुए है. चुनाव की तैयारी के तहत पुलिस केंद्र में जिले के 6 प्रखंडों के चौकीदारों को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने दी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव-2022ः दुमका में कॉफी विद आरओ का आयोजन कर मतदाताओं को किया जागरूक

चुनाव में बेहतर काम कर सके इसलिए दिया जा रहा प्रशिक्षण: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा का दारोमदार चौकीदार पर रहता है. चौकीदार चुनाव के दौरान अपनी भूमिका बेहतर कैसे निभाएंगे इसको लेकर इन्हें प्रशिक्षण दिया गया. उनके कर्तव्यों को बताया गया ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जा सके.

देखें पूरी खबर

चौकीदारों को कर्तव्यों के बारे में बताया: प्रशिक्षण के क्रम में चौकीदारों को चुनाव के दौरान ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बहाल रखने, किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इसकी सुचना तुरंत थाना सहित वरीय पदाधिकारी को देने, मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. मौजूद चौकीदारों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने, प्रचार प्रसार के दौरान शांति बहाल करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत चौकीदारों को पंचायत चुनाव को लेकर ड्यूटी क्षेत्रवार दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.