पाकुड़: जिले के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के मैगजीन हाउस से हजारों की संख्या में जिलेटिन और डेटोनेटर रविवार देर रात चोरी हो गयी. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गयी है. घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी गांव की है.
और पढ़ें- देवघर में AIIMS का कार्य प्रगति पर, केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव ने लिया निर्माण कार्य का जायजा
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार देर रात को पत्थर व्यवसायी लुत्फुल हक के पत्थर खदान से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैगजीन हाउस में कुछ अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर रखे गए विस्फोटक सामग्री जिलेटिन और विस्फोटक उड़ा ले गए. मामले की सूचना सोमवार को हिरणपुर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सदलबल सीतपहाड़ी पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. इस विस्फोटक चोरी के मामले में अबतक पत्थर व्यवसायी ने पुलिस के समक्ष को लिखित बयान नहीं दिया है. मैगजीन हाउस से कितनी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर की चोरी हुई है पत्थर व्यवसायी न तो पुलिस को डिटेल दे रहा है और न ही व्यवसायी के यहां मौजूद कर्मी पुलिस को कुछ विशेष बता रहे हैं.
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक की चोरी हुई है या हेरफेर इसकी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.