पाकुड़: जिला महेशपुर के स्वास्थ्य केंद्र में अचानक 6 फिट लंबा सांप अस्पताल में घुस गया. इलाज कराने आए मरीज के परिजन व कर्मचारियों ने उसे देखते ही भगाने का प्रयास किया. मगर सभी इस में विफल रहे. समय रहते लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी मो. अशराफुल वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें: गोबर और नीम की पत्तियों से ढक कर 2 दिनों तक बच्ची को जिंदा करने का प्रयास, सांप के काटने से हुई थी मौत
अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर अचानक इंडियन रेड स्नैक पर पड़ी. लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की मगर सभी इसमे विफल रहे. वन विभाग से सांप को रेस्क्यू करने आए मो. अशरफुल ने बताया कि चल रही भारी बारिश और चारों तरफ जलजमाव के कारण ये स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गया है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए ये अपने लिए एक सेफ घर ढूंढ रहा था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्नैक को लोग धामन और राजधानी एक्सप्रेस के नाम से भी जानते है. इसकी चलने की गति काफी तेज है.
इसके साथ अशराफुल ने ये भी बताया कि इस सांप के काटने से ज्यादा मुश्किलें नही होती. इसके जहर का असर बहुत कम होता है. स्नैक सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है. इनहोंने यह भी अपील कि वनक सांप या अन्य जंगली जानवर देखने पर उसे नही मारें बल्कि उससे खुद को बचाव करने के बारे में सोचें. इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दें ताकि उसका रेस्क्यू किया जा सके.