पाकुड़: जिले में सिंलिंडर से भरी ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई है. ट्रक और बस के बीच ये भीषण टक्कर अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज- गोविंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के निकट हुआ. इस हादसे मे 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावे गंभीर रूप से घायलों को जिले के बाहर इलाज के लिए जिले के बाहर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Pakur: पाकुड़ सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 16 यात्रियों की मौत
घायलों के इलाज की डीसी कर रहे मॉनिटरिंग
सदर अस्पताल में घायलों को इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए डीसी वरुण रंजन और सिविल सर्जन कैंप कर रहे हैं. अस्पताल में इलाज के पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे. डीआइजी ने अमड़ापाड़ा थाना के थानेदार सहित एसपी से घटना को लेकर पूछताछ की. डीआईजी ने घायलों का हालचाल जाना और 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी वरुण रंजन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा देने की घोषणा की. इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला प्रशासन को घायलों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ हादसे में साहिबगंज के 7 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल
घटना के बाद सीएम ने जताया था दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हादसे की खबर से वो काफी दुखी हैं. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
हादसे के बाद 4 जिलों में मातम
अमरापाड़ा हादसे के बाद 4 जिलों साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, देवघर में मातम फैल गया है. दुर्घटना में मारे गए अधिकांश लोग इन्हीं 4 जिलों से संबंध रखते थे. सिविल सर्जन से मिली जानकारी के मुताबिक घटी घटना में नमिता देवी, निर्मल साह, विमला देवी, संजय साहा, शहाबुद्दीन अंसारी, आमती रजवार, द्रोणाथ हेम्ब्रम, बसंती हेम्ब्रम, सुधाकर कर्मकार, सोना देवी, मिलीसेंट मुर्मू, राकेश मंडल, दिवाकर झा, बबलू टूडू एवं दो अज्ञात की मौत हुई है. सभी मृतक साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रहने वाले हैं.