ETV Bharat / state

विधायक खरीद फरोख्त मामले पर बोले ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम, कहा-नहीं बिकने वाला सत्ता पक्ष का कोई विधायक - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने रांची के एक होटल में कथित तौर पर विधायक खरीदारी मामले में की गई छापेमारी और कुछ लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है.

Rural Minister Alamgir Alam's reaction on MLA horse-trading case
विधायक खरीद फरोख्त मामले पर बोले ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम, कहा-नहीं बिकने वाला सत्ता पक्ष का कोई विधायक
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 6:10 PM IST

पाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कथित तौर पर विधायक खरीदारी मामले में की गई छापेमारी पर कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और सत्ता पक्ष का कोई विधायक बिकने वाला नहीं है. मंत्री आलमगीर आलम रांची के एक होटल में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रांची के एक होटल में विधायक खरीद फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के लिए छापेमारी कर कुछ लोगों की गिरफ्तारी का मामला उछाला गया है. वे इसे बहुत ही इजी वे में लेते हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक की खरीदारी की बात कर रहे हैं, वह इसे सही नहीं मानते. आलमगीर ने कहा कि जो हमारे विधायक हैं उनसे प्रतिदिन बातचीत होती है और बकरीद में सभी विधायकों ने बधाई दी. विधायकों से निरंतर बातें होती हैं, लेकिन एक सोर्स है जो हम लोगों को बदनाम करने के लिए काम कर रहा है.

हमारी सरकार सुरक्षित है- मंत्री आलमगीर आलम

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमने इस मामले को देखा और जब तक छानबीन नहीं करेंगे, किसी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. साथ ही मंत्री आलमगीर ने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन के सारे विधायक ठीक हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का मानना है कि शहर के होटलों से प्रशासन की मुस्तैदी के कारण हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है. हवाला कारोबारियों ने विधायक के खरीद-फरोख्त की बात को स्वीकार किया है जो यह साफ करता है कि बीजेपी जनतंत्र में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने में खुद कितना नीचे गिर चुकी है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता क्या बोले

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा (Congress state spokesperson Rakesh Sinha) ने शनिवार को कहा कि बीजेपी की ओर से ऐसी घटना कई बार इस राज्य में दोहराई गई है, जो लोकतंत्र को कलंकित करता है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी जिस प्रकार खेल कर रही है, उनके नेताओं का बार-बार बयान भी प्रदर्शित करता है कि बीजेपी को जनतंत्र पर भरोसा और विश्वास नहीं रहा है. वो सत्ता पाने के लिए जनतंत्र की भी हत्या करने से बाज नहीं आएंगे और राजनीति नैतिकता और शुचिता इनके लिए मायने नहीं रखता. बल्कि मायने ये रखता है कि आखरी स्तर पर भी जाकर सत्ता हासिल करना है.

इसे भी पढ़ें- All is Well: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह का दावा, कहा- कोई नाराज नहीं है

उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी का यह घृणित खेल कभी सफल नहीं होगा, क्योंकि महागठबंधन के सारे विधायक मजबूती के साथ एकजुट है और राज्य को विकास की ओर लेकर जाने में पूरी तरह संवेदनशील है. जिस प्रकार पूर्व की रघुवर दास सरकार ने अपने कुशासन से इस राज्य की जनता को कुपोषित करने का काम किया. राज्य की जनता उसे समझ चुकी है.

पाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कथित तौर पर विधायक खरीदारी मामले में की गई छापेमारी पर कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और सत्ता पक्ष का कोई विधायक बिकने वाला नहीं है. मंत्री आलमगीर आलम रांची के एक होटल में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रांची के एक होटल में विधायक खरीद फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के लिए छापेमारी कर कुछ लोगों की गिरफ्तारी का मामला उछाला गया है. वे इसे बहुत ही इजी वे में लेते हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक की खरीदारी की बात कर रहे हैं, वह इसे सही नहीं मानते. आलमगीर ने कहा कि जो हमारे विधायक हैं उनसे प्रतिदिन बातचीत होती है और बकरीद में सभी विधायकों ने बधाई दी. विधायकों से निरंतर बातें होती हैं, लेकिन एक सोर्स है जो हम लोगों को बदनाम करने के लिए काम कर रहा है.

हमारी सरकार सुरक्षित है- मंत्री आलमगीर आलम

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमने इस मामले को देखा और जब तक छानबीन नहीं करेंगे, किसी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. साथ ही मंत्री आलमगीर ने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन के सारे विधायक ठीक हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) का मानना है कि शहर के होटलों से प्रशासन की मुस्तैदी के कारण हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है. हवाला कारोबारियों ने विधायक के खरीद-फरोख्त की बात को स्वीकार किया है जो यह साफ करता है कि बीजेपी जनतंत्र में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने में खुद कितना नीचे गिर चुकी है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता क्या बोले

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा (Congress state spokesperson Rakesh Sinha) ने शनिवार को कहा कि बीजेपी की ओर से ऐसी घटना कई बार इस राज्य में दोहराई गई है, जो लोकतंत्र को कलंकित करता है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी जिस प्रकार खेल कर रही है, उनके नेताओं का बार-बार बयान भी प्रदर्शित करता है कि बीजेपी को जनतंत्र पर भरोसा और विश्वास नहीं रहा है. वो सत्ता पाने के लिए जनतंत्र की भी हत्या करने से बाज नहीं आएंगे और राजनीति नैतिकता और शुचिता इनके लिए मायने नहीं रखता. बल्कि मायने ये रखता है कि आखरी स्तर पर भी जाकर सत्ता हासिल करना है.

इसे भी पढ़ें- All is Well: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह का दावा, कहा- कोई नाराज नहीं है

उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी का यह घृणित खेल कभी सफल नहीं होगा, क्योंकि महागठबंधन के सारे विधायक मजबूती के साथ एकजुट है और राज्य को विकास की ओर लेकर जाने में पूरी तरह संवेदनशील है. जिस प्रकार पूर्व की रघुवर दास सरकार ने अपने कुशासन से इस राज्य की जनता को कुपोषित करने का काम किया. राज्य की जनता उसे समझ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.