ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम के बीच कोरोना किट का वितरण, मंत्री ने कहा- कोरोना को रोकने के लिए सरकार गंभीर

author img

By

Published : May 21, 2021, 2:18 PM IST

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम में शामिल सदस्यों के बीच कोविड-19 किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ काम कर रही है. कोरोना या अन्य बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उन्हें सही समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Rural development Minister distributed corona kit
कोरोना किट का वितरण

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम में शामिल सदस्यों के बीच कोविड-19 किट का वितरण किया. सेविकाओं को उपलब्ध कराए गए किट में ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मार्क्स सेनेटाइजर शामिल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक श्रमिकों के लिए नहीं हुई विशेष पैकेज की घोषणा, बीजेपी ने कहा- फेल है राज्य सरकार

स्थानीय परिसदन में कोरोना सुरक्षा किट वितरण के बाद मंत्री आलमगीर ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण इलाकों के लोगों का ऑक्सीजन लेवल, बुखार की जांच करने के साथ ही कोरोना या अन्य बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उन्हें सही समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ काम कर रही है. जिसका परिणाम भी सामने दिखाई पड़ रहा है. मंत्री ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि हमें इसे आगे बढ़ाना है.

मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से जीत हासिल कर लिया है और तीसरी लहर की तैयारी से निपटने, राज्य की जनता को बचाने के लिए सरकार तैयारी में जुटी हुई है. पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि राज्य में सबसे पहले लोगों का जीवन है, उसके बाद जीविका. ऐसा नहीं है कि राज्य में विकास नहीं हो रहा है लेकिन हमें सबसे पहले लोगों की जान बचानी है, उसके बाद विकास का काम करना है लेकिन विकास से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सदर वीडियो सफीक आलम, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, आईसीडीएस पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के कर्मी आदि मौजूद थे.

पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीम में शामिल सदस्यों के बीच कोविड-19 किट का वितरण किया. सेविकाओं को उपलब्ध कराए गए किट में ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मार्क्स सेनेटाइजर शामिल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक श्रमिकों के लिए नहीं हुई विशेष पैकेज की घोषणा, बीजेपी ने कहा- फेल है राज्य सरकार

स्थानीय परिसदन में कोरोना सुरक्षा किट वितरण के बाद मंत्री आलमगीर ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण इलाकों के लोगों का ऑक्सीजन लेवल, बुखार की जांच करने के साथ ही कोरोना या अन्य बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उन्हें सही समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ काम कर रही है. जिसका परिणाम भी सामने दिखाई पड़ रहा है. मंत्री ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि हमें इसे आगे बढ़ाना है.

मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से जीत हासिल कर लिया है और तीसरी लहर की तैयारी से निपटने, राज्य की जनता को बचाने के लिए सरकार तैयारी में जुटी हुई है. पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि राज्य में सबसे पहले लोगों का जीवन है, उसके बाद जीविका. ऐसा नहीं है कि राज्य में विकास नहीं हो रहा है लेकिन हमें सबसे पहले लोगों की जान बचानी है, उसके बाद विकास का काम करना है लेकिन विकास से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सदर वीडियो सफीक आलम, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, आईसीडीएस पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के कर्मी आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.