पाकुड़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहन जब्त हो रहे हैं. लॉकडाउन में दी गई कुछ विशेष छूट के बाद लोगों की मनमानी का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा. एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया.
पुलिस अधिकारी और जवान लोगों को खासकर मोटरसाइकिल चालक और चार पहिया वाहनों से आवाजाही कर रहे लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की जानकारी दे रहे थे. मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक शख्स और चारपहिया में चालक के साथ एक सवारी को ही ले जाने की नसीहत दे रहे थे. जांच के दौरान कई लोग मोटरसाइकिल पर दो तो कोई चार सदस्यों को बैठाकर आवाजाही कर रहे थे. पुलिस ने लगभग चार दर्जन वाहन जब्त किए. यहां तक कि एसपी को इस मामले में पत्रकार सम्मेलन तक करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मांगी मदद, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दिया मदद का भरोसा
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल से शर्तों के मुताबिक कुछ छूट दी गई है, लेकिन यहां लोग इसका गलत फायदा उठाकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में घूमते देखे गए. इसी को लेकर जिले के सभी थानों के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की जांच करें और मोटरसाइकिल में एक से ज्यादा और चार पहिया में दो से ज्यादा लोग होने पर उसे जब्त करें. एसपी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा था कि जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें.