ETV Bharat / state

पाकुड़ः लॉकडाउन में बाइक से कर रहे थे मटरगश्ती, पुलिस ने वाहनों को किया जब्त - झारखंड न्यूज

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने में शासन और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. कुछ लोग हैं जो कानून को मानते नहीं और जब पकड़ाते हैं तो कहते हैं हम जानते नहीं. ऐसे ही लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Police seized four vehicles in pakur
पुलिस ने चार वाहनों को किया जब्त
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:08 PM IST

पाकुड़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहन जब्त हो रहे हैं. लॉकडाउन में दी गई कुछ विशेष छूट के बाद लोगों की मनमानी का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा. एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर

पुलिस अधिकारी और जवान लोगों को खासकर मोटरसाइकिल चालक और चार पहिया वाहनों से आवाजाही कर रहे लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की जानकारी दे रहे थे. मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक शख्स और चारपहिया में चालक के साथ एक सवारी को ही ले जाने की नसीहत दे रहे थे. जांच के दौरान कई लोग मोटरसाइकिल पर दो तो कोई चार सदस्यों को बैठाकर आवाजाही कर रहे थे. पुलिस ने लगभग चार दर्जन वाहन जब्त किए. यहां तक कि एसपी को इस मामले में पत्रकार सम्मेलन तक करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मांगी मदद, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दिया मदद का भरोसा

एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल से शर्तों के मुताबिक कुछ छूट दी गई है, लेकिन यहां लोग इसका गलत फायदा उठाकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में घूमते देखे गए. इसी को लेकर जिले के सभी थानों के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की जांच करें और मोटरसाइकिल में एक से ज्यादा और चार पहिया में दो से ज्यादा लोग होने पर उसे जब्त करें. एसपी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा था कि जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें.

पाकुड़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहन जब्त हो रहे हैं. लॉकडाउन में दी गई कुछ विशेष छूट के बाद लोगों की मनमानी का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा. एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

देखें पूरी खबर

पुलिस अधिकारी और जवान लोगों को खासकर मोटरसाइकिल चालक और चार पहिया वाहनों से आवाजाही कर रहे लोगों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की जानकारी दे रहे थे. मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक शख्स और चारपहिया में चालक के साथ एक सवारी को ही ले जाने की नसीहत दे रहे थे. जांच के दौरान कई लोग मोटरसाइकिल पर दो तो कोई चार सदस्यों को बैठाकर आवाजाही कर रहे थे. पुलिस ने लगभग चार दर्जन वाहन जब्त किए. यहां तक कि एसपी को इस मामले में पत्रकार सम्मेलन तक करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सरकार से मांगी मदद, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दिया मदद का भरोसा

एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल से शर्तों के मुताबिक कुछ छूट दी गई है, लेकिन यहां लोग इसका गलत फायदा उठाकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में घूमते देखे गए. इसी को लेकर जिले के सभी थानों के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की जांच करें और मोटरसाइकिल में एक से ज्यादा और चार पहिया में दो से ज्यादा लोग होने पर उसे जब्त करें. एसपी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा था कि जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.