पाकुड़: निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर से अपहृत व्यवसायी नीलांकर मंडल को पाकुड़ पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लेपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है. उक्त जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.
लोकेशन ट्रेस कर छुड़ाया
पाकुड़ के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि नीलांकर मंडल का अपहरण बहरमपुर से हुई थी. मुर्शिदाबाद पुलिस ने पाकुड़ पुलिस को यह सूचना दी कि महेशपुर थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं ने नीलांकर को कही छिपाकर रखा है. इसी सूचना पर महेशपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महेशपुर में छापेमारी की और अपहृत व्यवसायी नीलांकर को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया और चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल किये एक कार को भी जब्त किया है. एसपी ने बताया कि ये ये लोग आपस मे व्यवसाय करते थे और किसी विवाद को अपहरण कर लिया था.
वहीं व्यवसायी नीलांकर मंडल ने बताया कि पहले वो लोग एक साथ सिल्क कपड़ों का ऑनलाइन मार्केटिंग का बिजनेस करता था और हाल के दिनों में बिजनेस अलग कर लिया और वे नहीं चाहते थे कि नीलांकर अपना व्यवसाय चलाए. उन्होंने बताया कि कई बार धमकी भी दी गई और जब उसने नही सुना तो हत्या करने की नियत से अपहरण कर उसे पाकुड़ लाया गया.