ETV Bharat / bharat

झारखंड में शाम 5 बजे तक 64.86 फीसदी हुआ मतदान, जानें सभी 43 सीटों पर वोटिंग का हाल

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में झारखंड में करीब 64.86 फीसदी मतदान हुआ.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 9:38 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह सात बजे से चले मतदान के बाद शाम 5 बजे तक 64.86% ओवर ऑल मतदान की जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने दी. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत बाद में आएगा.

2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार रांची, जमशेदपुर जैसे शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी जा रही है. इन सबके बीच मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम भेजा जा रहा है. रांची में पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
कहां कितनी वोटिंग हुई (ईटीवी भारत)

पलामू में 62.87 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू के पांच विधानसभा सीटों पर 62.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पोलिंग पार्टियों के लौट के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाने की उम्मीद है. एक लंबे अरसे के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. वोटिंग के बाद मतदान कर्मी वापस लौट रहे हैं एवं जीएलए कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा कर रहे हैं. पलामू में 1796 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 227 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी गुरुवार को वापस लौटेगी. बुधवार को पलामू के डालटनगंज, पांकी हुसैनाबाद, छतरपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है.

गुमला में 69.01 प्रतिशत मतदान

गुमला जिले में कुल 69.01% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सिसई विधानसभा क्षेत्र में 71.21%, गुमला विधानसभा क्षेत्र से 64.46% और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 70.06% मतदान हुए. सभी ईवीएम (EVM) मशीनों की सुरक्षित वापसी के बाद कल अंतिम मतदान प्रतिशत की औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर न सिर्फ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, बल्कि स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई थीं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके.

लातेहार में 69 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव में लातेहार जिले में कुल 69% मतदान रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि अभी तक मतदान का फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. संभावना जताई जा रही है कि इस आंकड़े में अभी और इजाफा हो सकते हैं. लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत और मनिका विधानसभा क्षेत्र में 66% मतदान की सूचना है. हालांकि कई मतदान केंद्र पर मतदान जारी रहने के मतदान प्रतिशत का अंतिम रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं आ पाई है. जिले में किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए.

कोडरमा में 62 प्रतिशत मतदान

कोडरमा में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम बजे तक चला. इस दौरान कोडरमा के मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए और कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई. कोडरमा विधानसभा से 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. यहां के 429 मतदान केंद्रों पर कोडरमा के 4 लाख 5 हज़ार 318 मतदाताओं ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई. कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि कोडरमा में लगभग 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, साथ ही उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने प्रचंड जीत का किया दावा

Jharkhand Election 2024: जंगल और पहाड़ों में भी मुस्कुराया लोकतंत्र, पहले चरण में ग्रामीणों ने दिखाई सहभागिता

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह सात बजे से चले मतदान के बाद शाम 5 बजे तक 64.86% ओवर ऑल मतदान की जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने दी. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत बाद में आएगा.

2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार रांची, जमशेदपुर जैसे शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी जा रही है. इन सबके बीच मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम भेजा जा रहा है. रांची में पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
कहां कितनी वोटिंग हुई (ईटीवी भारत)

पलामू में 62.87 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू के पांच विधानसभा सीटों पर 62.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पोलिंग पार्टियों के लौट के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाने की उम्मीद है. एक लंबे अरसे के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. वोटिंग के बाद मतदान कर्मी वापस लौट रहे हैं एवं जीएलए कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा कर रहे हैं. पलामू में 1796 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 227 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी गुरुवार को वापस लौटेगी. बुधवार को पलामू के डालटनगंज, पांकी हुसैनाबाद, छतरपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है.

गुमला में 69.01 प्रतिशत मतदान

गुमला जिले में कुल 69.01% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें सिसई विधानसभा क्षेत्र में 71.21%, गुमला विधानसभा क्षेत्र से 64.46% और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 70.06% मतदान हुए. सभी ईवीएम (EVM) मशीनों की सुरक्षित वापसी के बाद कल अंतिम मतदान प्रतिशत की औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर न सिर्फ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, बल्कि स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई थीं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके.

लातेहार में 69 प्रतिशत मतदान

विधानसभा चुनाव में लातेहार जिले में कुल 69% मतदान रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि अभी तक मतदान का फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. संभावना जताई जा रही है कि इस आंकड़े में अभी और इजाफा हो सकते हैं. लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 69 प्रतिशत और मनिका विधानसभा क्षेत्र में 66% मतदान की सूचना है. हालांकि कई मतदान केंद्र पर मतदान जारी रहने के मतदान प्रतिशत का अंतिम रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं आ पाई है. जिले में किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए.

कोडरमा में 62 प्रतिशत मतदान

कोडरमा में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम बजे तक चला. इस दौरान कोडरमा के मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए और कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई. कोडरमा विधानसभा से 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. यहां के 429 मतदान केंद्रों पर कोडरमा के 4 लाख 5 हज़ार 318 मतदाताओं ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई. कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि कोडरमा में लगभग 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, साथ ही उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने प्रचंड जीत का किया दावा

Jharkhand Election 2024: जंगल और पहाड़ों में भी मुस्कुराया लोकतंत्र, पहले चरण में ग्रामीणों ने दिखाई सहभागिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.