ETV Bharat / state

युवती के शव के साथ सैकड़ों लोगों ने किया पाकुड़ नगर थाना का घेराव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - Pakur News

पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में मिले युवती के शव की पहचान कर ली गई है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने शव के साथ पाकुड़ नगर थाना का घेराव कर लिया (Pakur Nagar Police Station Gherao) और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.

Pakur Nagar Police Station Gherao
Pakur Nagar Police Station Gherao
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:48 PM IST

पाकुड़: जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र सिलकुट्टी गांव के निकट बरामद हुए युवती के अर्द्धनग्न शव की पहचान पाकुड़ पुलिस ने कर ली है. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ पाकुड़ नगर थाना का घेराव किया (Pakur Nagar Police Station Gherao). नगर थाना का घेराव करते हुए परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना में पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ें: गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव

पाकुड़ नगर थाना में शव के साथ सैकड़ों लोगों के पहुंचने की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को यह आश्वासन दिया कि पुलिस हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने और उसे कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी. एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों और वहां मौजूद लोगों से पुलिस की मदद करने की अपील भी की.
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि हत्या के इस मामले में पाकुड़ पुलिस ने तीन अलग-अलग टीम बनायी और टीम में शामिल पुलिस अधिकारी हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला: दरअसल, हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के निकट बीते रविवार को पुलिस फायरिंग रेंज में एक युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद किया था. साथ ही घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी मिला ता, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या तो नहीं कर दी गई.

पाकुड़: जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र सिलकुट्टी गांव के निकट बरामद हुए युवती के अर्द्धनग्न शव की पहचान पाकुड़ पुलिस ने कर ली है. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ पाकुड़ नगर थाना का घेराव किया (Pakur Nagar Police Station Gherao). नगर थाना का घेराव करते हुए परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना में पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ें: गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव

पाकुड़ नगर थाना में शव के साथ सैकड़ों लोगों के पहुंचने की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को यह आश्वासन दिया कि पुलिस हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने और उसे कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी. एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों और वहां मौजूद लोगों से पुलिस की मदद करने की अपील भी की.
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि हत्या के इस मामले में पाकुड़ पुलिस ने तीन अलग-अलग टीम बनायी और टीम में शामिल पुलिस अधिकारी हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला: दरअसल, हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के निकट बीते रविवार को पुलिस फायरिंग रेंज में एक युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद किया था. साथ ही घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी मिला ता, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या तो नहीं कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.