पाकुड़: झारखंड का पाकुड़ जिला सूबे का पहला कोरोना मुक्त जिला(covid free district) बन गया है. जिले में एक मात्र इलाजरत मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव(corona negative report) आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद अब पाकुड़ पूरी तरह से कोरोना मुक्त(covid free) हो गया है. हालांकि, अभी भी लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है और कोरोना के नियमों का पालन करना है.
ये भी पढ़ें: पाकुड़: वैक्सीन न लेने वाले दुकानदारों पर प्रशासन सख्त, दर्जनों दुकानें सील
झारखंड का पाकुड़ जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त(covid free district) हो गया है. जिले में एक मात्र इलाजरत मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद जिले को कोरोना मुक्त(covid free) कहा जा सकता है. पाकुड़ में कुल 2540 लोग कोरोना से संक्रमित(corona infected) हुए, जबकि 12 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. टीकाकरण(vaccination) की बात करें तो पाकुड़ में रविवार को कुल 4910 लोगों का टीकाकरण(vaccination) हुआ. इनमें से 18-45 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या 3,860 और 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की संख्या 1050 रही.
हालांकि, जिले में वैक्सीनेशन(vaccination) की गति धीमी है. अर्बन अस्पताल, सदर अस्पताल के अलावा दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटरों में कई दिनों से वैक्सीन की भारी कमी है. ऐसे में वैक्सीन लेने के लिए सेंटरों में पहुंच लोग परेशान हो रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक वैक्सीन की कमी पिछले तीन से चार दिनों से है. सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ हो रही है और वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतें हुईं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य से डिमांड की गई है और जैसे ही पाकुड़ में वैक्सीन आएगी सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डिमांड के अनुसार जिले को वैक्सीन नहीं मिली है, जिस कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई है.