पाकुड़: सीमेंट ढुलाई को लेकर हुए विवाद में दो ठेला चालक के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक ठेला चालक की मौत हो गई. ठेला चालक की मौत के बाद लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया और घंटों तक सड़क जाम रखा. मामले की जानकारी मिलने पर महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें: इंसाफ के लिए बीच सड़क पर लेट गई महिला, जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, साबिर इंटरप्राइजेज सीमेंट दुकान में काम कर रहे ठेला चालक रहमत शेख और आजिबुल शेख के बीच सीमेंट ढुलाई को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आजिबुल शेख गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगो ने घायल आजिबुल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. आजिबुल को बाहर ले जाने के दौरान मौत गयी.
इस घटना के बाद ठेला चालक रहमत शेख फरार हो गया. वहीं, रहमत शेख की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस निरीक्षक उमा शंकर, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा दलबल जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने बताया कि मारपीट में हुई मौत के बाद ग्रामीण सड़क जाम किया था और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटा दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.